Angelo Mathews Time Out: क्रिकेट में जब भी खेल भावना की धज्जियां उड़ाने की बात आती है तो बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम जरूर आता है। शाकिब कई मौकों पर खेल भावना की धज्जियां उड़ा चुके हैं। सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में शाकिब ने फिर से ऐसा किया। दरअसल, शाकिब ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ करवा दिया।

अंपायर के फैसले से नाराज होकर स्टंप तोड़ चुके हैं शाकिब

एंजेलो मैथ्यूज का विकेट नियमों के हिसाब से तो सही था, लेकिन खेल भावना के हिसाब से उनका विकेट सवालों के घेरे में है। आज शाकिब ने जब मैथ्यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील की तो वो बार-बार नियमों का हवाला देकर अंपायर के फैसले का जिक्र कर रहे थे, लेकिन यह वही शाकिब हैं जो अंपायर के फैसले से नाराज होकर स्टंप में लात भी मार चुके हैं। इसके अलावा भी शाकिब कई बार मैदान पर अपना आपा खोते दिखे हैं।

डीपीएल के मैच में शाकिब ने खो दिया था आपा

एक मामला जून 2021 का है, जब ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में शाकिब अल हसन ने अंपायर के फैसले से नाराज होकर स्टंप में लात मार दी थी। यह मैच ढाका के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेला गया था। शाकिब ने मुशफिकर रहीम के खिलाफ अपील की थी। अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद शाकिब अपना आपा खो बैठे और स्टंप में जाकर लात मार दी। उनकी इस हरकत की दुनियाभर में आलोचना हुई थी।

बाद में मांगी थी माफी

शाकिब ने अपनी इस गलती के लिए बाद में सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी। शाकिब ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था, “प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।’’

श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाकिब ने क्या किया?

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील की। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज इस नियम के तहत आउट करार दिया गया। दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई थी। नया हेलमेट मंगवाने के लिए उन्हें थोड़ा समय लग गया और तभी शाकिब ने ‘टाइम आउट’ की अपील कर दी। अंपायर ने लंबी चर्चा के बाद मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। मैथ्यूज को इस दौरान अंपायर से और शाकिब से बात करते हुए देखा गया, लेकिन शाकिब अपने फैसले पर अटल रहे।