बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार (15 दिसंबर) को एक बयान में कहा कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अनुमोदित नेशनल फेडरेशन से संचालित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोक लगा दी गई है। शाकिब को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए गेंदबाजी करने से बैन कर दिया था।
बीसीबी ने कहा कि यह अगला कदम है। शाकिब जल्द ही अपने गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दिलाने और निलंबन हटाने के प्रयास में एक मान्यता प्राप्त टेस्ट सेंटर में पुनर्मूल्यांकन के लिए उपलब्ध होंगे। सितंबर में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद शाकिब इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन में आईसीसी से मान्यता प्राप्त टेस्ट सेंटर लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल रहे।
निलंबन को लेकर आईसीसी का नियम
इसके बाद ईसीबी ने कार्रवाई की। अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी के नियमों के खंड 11.3 के अनुसार जब कोई नेशनल फेडरेशन किसी खिलाड़ी को अपनी घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से निलंबित करता है, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी द्वारा निलंबन को ऑटोमेटिक रूप से मान्यता दी जाती है। सभी नेशनल फेडरेशन द्वारा उनकी संबंधित घरेलू टूर्नामेंट में लागू किया जाता है। यह आधिकारिक सूचना प्राप्त होने पर बिना किसी और औपचारिकता की आवश्यकता के तुरंत लागू होता है।
लंका टी10 टूर्नामेंट में खेल रहे शाकिब
फिलहाल शाकिब घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। शाकिब अभी भी वनडे में सक्रिय खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया। वह वर्तमान में लंका टी10 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। शाकिब ने गॉल मार्वल्स के लिए पिछले दो मैचों में गेंदबाजी नहीं की, जिसमें रविवार शाम को खेला गया मैच भी शामिल है।
शाकिब अल हसन के एक्शन पर कब उठे सवाल
शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन पर सवाल सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एकमात्र मैच खेलने के दौरान उठे थे। इसके बाद 10 दिसंबर को ईसीबी को लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से शाकिब की रिपोर्ट मिली और उनपर बैन लगा। (पूरी खबर पढ़ें)