अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम अब 5 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए शनिवार को बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन समेत दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शाकिब अल हसन पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें आगामी मैचों से रेस्ट दिया गया था, लेकिन अब उनकी चोट पूरी तरह ठीक हो गई है।
3 महीने बाद वनडे खेलेंगे तस्कीन अहमद!
36 वर्षीय शाकिब अल हसन मई में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह उस सीरीज का आखिरी वनडे और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। शाकिब के अलावा टीम में तस्कीन अहमद भी लौट आए हैं। उन्होंने 3 महीने पहले आखिरी वनडे खेला था। तस्कीन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश ने भारत के बाद आयरलैंड से जीती ODI सीरीज
इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से बांग्लादेश की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। बांग्लादेश ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है और उससे पहले बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से हराया था। यह दो वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया।
इन युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया टीम में
शाकिब और तस्कीन के अलावा वनडे टीम में अन्य दो खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। बांग्लादेश की टीम में मोहम्मद नईम और अफिफ हुसैन को चुना गया है। यासिर अली, मृत्युंजय चौधरी और रॉनी तालुकदार को टीम से बाहर रखा गया है। मोहम्मद नईम 2 साल बाद वनडे टीम में चुने गए हैं। वहीं नईम को टीम में दूसरे ओपनर की भूमिका में रखा गया है। वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन इनके लिए काफी मायने रखते हैं।
अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद ह्रदय, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम