बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान अपनी चुप्पी के लिए माफी मांगी है। साथ ही प्रशंसकों से 21 अक्टूबर से ढाका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम टेस्ट मैच के लिए मौजूद रहने का अनुरोध किया है। उनके इस कदम के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश में उनके विदाई टेस्ट खेलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। शाकिब के सार्वजनिक माफीनामे के बाद अब लगता है कि वह मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं।

शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का आरोप भी है, लेकिन वह उस समय कनाडा में एक टी20 लीग खेल रहे थे। शाकिब अल हसन 21 अक्टूबर से मीरपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहना चाहते हैं। चटगांव में दूसरा टेस्ट भी होगा, लेकिन माना जा रहा है कि वह पहला मैच खेलकर अमेरिका चले जाएंगे, जहां वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं।

शेख हसीना की सरकार में सांसद थे शाकिब

37 साल के शाकिब शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग के सांसद थे। शेख हसीना का प्रधानमंत्री के रूप में 15 साल का शासन अगस्त में विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत आने के साथ ही समाप्त हो गया। जुलाई में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से शाकिब अल हसन घर नहीं गए हैं। शाकिब ने भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान अपना अंतिम मैच बांग्लादेश में खेलने की इच्छा जताई थी, बशर्ते मौजूदा सरकार उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये।

तब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष फारूक अहमद ने शाकिब के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा था कि बीसीबी कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और उन्हें सुरक्षा कवर की गारंटी नहीं दे सकती। हालांकि, अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा कि वह अगर अपना राजनीतिक नजरिया स्पष्ट कर देते हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी ने स्पष्ट किया कि बतौर राजनीतिज्ञ उनका एकमात्र लक्ष्य उनके शहर मागुरा का विकास है।

फेसबुक पर पोस्ट लिखकर मांगी माफी

शाकिब ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं जिन्होंने पक्षपात विरोधी आंदोलन की अगुआई की और अपनी जान गंवा दी या घायल हो गए। प्रियजनों को खोने की क्षति की कोई भरपाई नहीं कर सकता। बच्चे या भाई को खोने की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं माफी मांगता हूं। मैं आपकी जगह होता तो मैं भी दुखी होता।’

शाकिब अल हसन ने लिखा, ‘आप सभी को पता है कि मैं जल्द ही अपना आखिरी मैच खेलूंगा। मैं आप सभी के सामने अलविदा कहना चाहता हूं। विदाई के क्षण में, मैं उन लोगों से हाथ मिलाना चाहता हूं जिनकी तालियों ने मुझे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया। मैं उन लोगों से मिलना चाहता हूं जो मेरे अच्छा खेलने पर खुशी से झूम उठे थे और जब मैं अच्छा नहीं खेला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। मेरा मानना है कि विदाई की इस बेला में आप सभी मेरे साथ होंगे। हम सभी मिलकर उस कहानी का समापन करेंगे जिसके नायक मैं नहीं, बल्कि आप सभी हैं।’

सितंबर में किया था संन्यास का ऐलान

शाकिब अल हसन ने सितंबर में टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14,730 रन बनाए हैं और 712 विकेट लिए हैं। अपने इस आंकड़ों के कारण ही शाकिब अल हसन मौजूदा समय के अग्रणी ऑलराउंडर्स में से एक बन गए हैं।