कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम है। इस टीम ने बीते साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। केकेआर की टीम को चीयर करने वाले स्टैंड्स में बॉलीवुड के नामों की भरमार रहती है। हो भी क्यों न बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जूही चावला टीम के मालिक हैं। मां और पिता की राह इन दोनों के बच्चे भी केकेआर से जुड़े हैं। जानिए आखिर जूही चावला की बेटी और शाहरुख खान के बच्चों की क्वालिफिकेशन क्या है।

धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ें है शाहरुख खान के बच्चे

शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं। उनका छोटा बेटा अबराम इस समय धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं। सिर्फ अबराम ही नहीं शारुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी इसी स्कूल से पढ़ें हैं। वहीं जूही चावला की जाह्नवी मेहता भी 10वीं तक इसी स्कूल में पढ़ी हैं।

बॉर्डिंग स्कूल से की आगे की पढ़ाई

आर्यन खान ने 10वीं तक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। 15 साल की उम्र में हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना दोनों को इंग्लैंड के केंट स्थित सेवेनओक्स स्कूल में गए थे।

सुहाना और आर्यन ने सिनेमा से जुड़ी पढ़ाई की

आर्यन खान ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैलिफोर्निया के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से आर्यन ने फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई के दौरान आर्यन ने निर्देशन की खास ट्रेनिंग ली है।

सुहाना खान ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। सुहाना लंदन के आर्डिंगली कॉलेज गईं। 2019 में सुहाना खान ने न्यूयॉर्क के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में ड्रामा की पढ़ाई शुरू की। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज में तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी है जाह्नवी

जाह्नवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं तक पढ़ाई की फिर वो लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के लिए गईजूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है। कोलंबिया यूनिवर्सटी क्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर किया है। उनकी बेटी डीन लिस्ट में शामिल थी। इस लिस्ट में वह बच्चे शामिल होते हैं जिन्होंने कोर्स के दौरान बहुत अच्छे अंक हासिल किए होते हैं।