कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरे दबदबे के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची है। टीम लीग राउंड में अंकतालिका के टॉप पर रही और इसके बाद पहला क्वालिफायर भी एकतरफा अंदाज में जीता। केकेआर की सफलता का काफी श्रेय टीम के ऑलराउंडर सुनील नरेन को जाता है। पूरे सीजन में सुनील ने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। लाखों का दिल जीतने वाले ने दो बार अपना दिल लुटाया और शादी की। जानिए रोमांच किंग शाहरुख खान के ऑलराउंडर की लवस्टोरी।

नंदिता कुमार से 2013 में की थी शादी

सुनील नरेन ने दो बार शादी की है। उन्होंने सबसे पहले साल 2013 में नंदिता कुमार से शादी की थी। नंदिता भारतीय मूल की थी लेकिन उनका परिवार लंबे समय से त्रिनिदाद में रह रहा था। हिंदु रीति-रिवाज से शादी की। नंदिता पेशे से नेल आर्टिस्ट थीं। दोनों का रिश्ता कुछ समय तक चला लेकिन फिर बाद में तलाक हो गया। यह तलाक कब और कैसे हुआ इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है।

तलाक की जानकारी नहीं की शेयर

वह कुछ समय तक एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहे लेकिन कुछ समय बाद यह सिलसिला बंद हो गया। हालांकि साल 2020 में जब नरेन ने अंजेलिया के साथ तस्वीरें शेयर करना शुरू किया तो सब साफ हो गया कि वह अब पहली पत्नी नंदिता के साथ नहीं है।

बिजनेसवुमेन से हुआ प्यार

सुनील नरेन और अंजेलिया की लवस्टोरी कब और कैसे शुरू हुई यह भी साफ नहीं है। अंजेलिया त्रिनिदाद में काफी लोकप्रिय है। वह बिजनेसवुमेन हैं जो कि ‘द फैशन अटेलियर’ के नाम से अपना क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं। इस फैशन डिजाइनर से सुनील नरेन की शादी हुई है या नहीं यह भी साफ नहीं है।

हालांकि दोनों एक बेटे के माता पिता हैं। नरेन के बेटे का जन्म साल 2021 में हुआ। नंदिता हर बड़े मैच में पति को चीयर करने पहुंचती हैं। अंजेलिया के अकाउंट पर टीम मालिक शाहरुख खान के साथ भी तस्वीरें हैं। सुनील नरेन रविवार को जब फाइनल में उतरेंगे तब भी अंजेलिया स्टेडियम में मौजूद होंगी। नरेन पर एक बार फिर टीम की जीत में मैच विरन की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी।