Pakistan Cricket Selection Panel: शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता (interim Chief Selector) बनाया गया है। तीन सदस्यीय चयन समितिमें उनके एक बार के साथी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और राव इफ्तिखार अंजुम (Rao Iftikhar Anjum) भी हिस्सा हैं।
फिलहाल नियुक्ति केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज (New Zealand tour of Pakistan) के लिए है। इसके अलावा समिति को हटाए जाने से पहले मोहम्मद वसीम (Mohammed Wasim) के नेतृत्व वाले पैनल ने इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट टीम घोषित की थी उसकी समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज हारी थी।
नजम सेठी का शाहिद अफरीदी को लेकर बयान (Najam Sethi’s statement about Shahid Afridi)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है नई समिति साहसिक फैसला लेगी। उन्होंने एक बयान में कहा, “शाहिद अफरीदी एक आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा क्रिकेट बिना किसी डर के खेला। उनके पास लगभग 20 साल का क्रिकेट अनुभव है और उन्हें हर प्रारूप में सफलता मिली है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवाओं की मदद की है। इसलिए हमारी समझ से मॉर्डन डे क्रिकेट की चुनौतियों को समझने में उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है।”
प्रबंधन समिति की पहली बैठक में वीडियो लिंक से शामिल हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi joined the first meeting of the Management Committee via video link)
नई पीसीबी प्रबंधन समिति ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उसने चयन समिति सहित 2019 के संविधान के तहत गठित सभी समितियों को शुक्रवार को भंग कर दिया। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को शुरुआत में प्रबंधन समिति में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इसे छोड़ दिया कि वह इस काम के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। वह अपनी चैरिटवल फाउंडेशन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि, वह शुक्रवार को नई प्रबंधन समिति की पहली बैठक में वीडियो लिंक से शामिल हुए।