Shaheen Shah Afridi Injury: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के एक पूर्व पदाधिकारी का कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) अगले 6-7 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। यही नहीं, पीसीबी के एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) को यह भी लगता है कि अगर उचित सावधानी नहीं बरती गई तो शाहीन अफरीदी के लिए आगे की राह खतरे में पड़ सकती है। उनका करियर तक खतरे में पड़ सकता है।
टी20 विश्व कप फाइनल (T20 World Cup 2022 Final) में इंग्लैंड की पारी के दौरान कैच लेने की कोशिश में शाहीन अफरीदी का घुटना मुड़ गया था। इस कारण शाहीन को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी माना कि शाहीन की चोट मैच का टर्निंग पॉइंट था।
जुलाई 2022 में शाहीन अफरीदी के घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी। इसके बाद शाहीन रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) से गुजरे थे। उसके बाद माना जा रहा था कि 22 साल के शाहीन अफरीदी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। हालांकि, रविवार को हुई इस घटना के बाद यह माना जा रहा है कि अगर शाहीन के मामले की सावधानीपूर्वक निगरानी नहीं की गई तो अफरीदी का करियर खतरे में पड़ सकता है।
पीसीबी के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहेल सलीम (Sohail Salim) ने डॉन (Dawn) को बताया, ‘यदि चोट के परिणामस्वरूप अधिक चोटें नहीं आती हैं तो शाहीन को ठीक होने में तीन से चार महीने लगेंगे। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मेडिकल बोर्ड सर्जरी (Surgery) के जरिए इसका इलाज करने का फैसला करता है तो शाहीन 6-7 महीने के लिए बाहर हो जाएंगे।’
डॉ. सोहेल सलीम ने कहा, ‘शाहीन अफरीदी की चोट के इलाज के लिए पीसीबी मेडिकल पैनल के अप्रोच में गलती हुई या नहीं, यह तय करने के लिए एक जांच की जानी चाहिए।’ इस बीच, ईएसपीएनक्रिकइंफो (Espncricinfo) की खबर में कहा गया है कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पाकिस्तान लौटने के बाद दो सप्ताह तक पुनर्वास कार्यक्रम (रिहैबिलिटेशन) से गुजरेंगे। तेज गेंदबाज की स्कैन रिपोर्ट में इंजरी के कोई संकेत नहीं मिले हैं।