पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट हासिल कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ गाले में रविवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में अफरीदी ने श्रीलंकाई ओपनर निशान मदुष्का को अपना शिकार बनाकर टेस्ट क्रिकेट का 100वां विकेट लिया। बता दें कि शाहीन अफरीदी ने इस मैच के जरिए एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है।
बुमराह के रिकॉर्ड को नहीं छू पाए अफरीदी
शाहीन अफरीदी 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 19वें पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि इस दौरान वह भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक खास रिकॉर्ड तक पहुंचने से थोड़ी दूर रह गए। दरअसल, अफरीदी ने 26वें टेस्ट में अपना 100वां विकेट लिया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 24 टेस्ट में ही 100 विकेट ले लिए थे।
अफरीदी ने रज्जाक को पीछे छोड़ा
शाहीन अफरीदी ने गाले टेस्ट में खबर लिखे जाने तक 3 विकेट ले लिए हैं, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के ही पूर्व गेंदबाज अब्दुल रज्जाक (100) को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी अगर इस मैच में 5 विकेट और चटका देते हैं तो वह मोहम्मद आसिफ (106) को भी पीछे छोड़ देंगे।
एक साल बाद टेस्ट में वापसी
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। अफरीदी ने 16 जुलाई 2022 को ही गाले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। उस मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टेस्ट में नहीं खेले। अब 16 जुलाई 2023 को ही अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ वापसी की।