दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों फिर चर्चा में हैं। मोहम्मद आमिर पाकिस्तान सुपर लीग में इमाद वसीम की अगुआई वाली कराची किंग्स का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुज्जर खान में 13 अप्रैल 1992 को जन्में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद गेंद उठाकर बाबर आजम की ओर फेंकी थी।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बल्लेबाज हसन नवाज से भी उलझ पड़े थे। यही नहीं, इसके बाद मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा था कि मैच के दौरान ऐसी चीजें होती रहती हैं। उन्हें ऐसी चीजें पसंद हैं। इस तरह का अटपटा बयान देने पर मोहम्मद की काफी लानत मलामत हुई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी बाबर आजम के लिए मोहम्मद आमिर की ऐसी टिप्पणी बिल्कुल रास नहीं आई थी।
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बताया था कि उन्होंने मोहम्मद आमिर को फोन पर मैसेज भेजकर फटकार लगाई। ससुर शाहिद अफरीदी के बाद अब उनके दामाद और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी ने भी वरिष्ठ गेंदबाज पर भड़ास निकाली है। जियो सुपर (Geo Super) से बातचीत में शाहीन अफरीदी ने कहा है कि आमिर को बाबर का अपमान नहीं करना चाहिए था।
बाबर आजम को लेकर क्या बोले थे मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने कहा था, मेरा प्रमुख काम विकेट लेना है। इसके अलावा मेरा फोकस मैच पर होता है। मैच के दौरान ऐसी चीजें बेहद सामान्य हैं। इस तरह की चीजें खिलाड़ियों के जोश को बनाए रखती हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसी चीजें पसंद हैं क्योंकि इससे मेरा फोकस बना रहता है। मेरा इस बात से कोई लेना-देना नहीं होता कि सामने कौन बल्लेबाजी कर रह है।
पीएसएल में मैच के बाद जब आमिर से बाबर आजम के खिलाफ गेंदबाजी करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो तेज गेंदबाज ने कहा, मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जिताना है तो मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर आने वाले पुछल्ले बल्लेबाज का सामना करना एकसमान होता है। शाहीन अफरीदी से मोहम्मद आमिर के “टैलेंडर” वाले बयान पर उनकी राय पूछी गई थी।
हम पाकिस्तानी बाबर का सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा- बोले शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने कहा, आमिर ने बाबर के बारे में ऐसा कहा? यह चौंकाने वाला है। आप क्रिकेट की दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी टीम के पास जाते हैं और कहते हैं कि बाबर आजम खेल रहा है, तो वे कहेंगे ओह ओह बाबर आजम। किंग। इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए। बाबर हमारे कप्तान हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। जाहिर सी बात है कि अगर हम पाकिस्तानी अपने कप्तान का सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा?