शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) के गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ में शर्टलेस नजर आए थे। कुछ लोगों का सोचना था कि ऐसा उन्होंने सलमान खान को देखकर किया होगा, लेकिन किंग खान के इस ‘अवतार’ के पीछे ‘दादा’ यानी सौरव गांगुली का हाथ था। शाहरुख खान ने एक कार्यक्रम में खुद यह बात स्वीकारी थी।
उस कार्यक्रम में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और एस श्रीसंत (S. Sreesanth) जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स मौजूद थे। शाहरुख ने कार्यक्रम में सचिन की ओर मुखातिब होते हुए कहा था, ‘सचिन आप हम सबके लिए इंसानियत, समर्पण और सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। निश्चित रूप से सचिन आपने बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं। मैं आपको कभी यह भी बता नहीं पाया कि बच्चे आपसे सीखते हैं।’
शाहरुख ने कहा, ‘कभी-कभी जिंदगी में हम अपने लिए इतना बड़ा मुकाम, इतनी बड़ी-बड़ी चीजें अपने लिए खुद कर लेते हैं कि बाकी दुनिया खुश ही नहीं होती, भले ही हम कुछ भी करते रहें। मुझे पक्का विश्वास है कि आप सौ शतक लगाएंगे। हालांकि, आप यदि 5 लाख 50 हजार करोड़ रन भी बना देंगे, फिर भी लोग कहेंगे कि सचिन… 10 करोड़ 25 लाख रन और बना लेता। तो यह आपकी महानता है कि कोई भी आप से संतुष्ट नहीं होता है। मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि पूरी दुनिया में हर खिलाड़ी आपको धन्यवाद देता होगा।’
इसके बाद शाहरुख ने कहा, ‘दादा कहां हैं? अच्छा वह यहां हैं। मैं निश्चित रूप से कहना चाहता हूं कि वापसी कैसे की जाती है यह हर कोई दादा आपसे सीखता होगा। दादा महान शख्सियत हैं। मैंने अभी बताया कि एक नई फिल्म की है ‘ओम शांति ओम।’ मैंने उसके गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ में शर्ट उतारने का फैसला आपको देखकर किया था। यह सलमान खान की वजह से नहीं है। यह आपकी वजह से शर्ट निकाली है। मैंने देखा था कि आपको लार्ड्स में शर्ट उतारकर इस तरह से लहराते हुए। मैंने सोचा मैं भी शर्त उतार दूंगा।’ यह सुनकर दादा मुस्कुराने लगे। शाहरुख ने कहा, मैंने आप लोगों से बहुत कुछ सीखा है।’
बता दें कि फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जितनी बार शाहरुख ‘दर्द-ए-डिस्को’ के शूट के लिए शर्ट उतारते थे, उतनी बार मुझे उल्टी आती थी।’ फराह खान ही फिल्म की डायरेक्टर थीं। बाद में फराह खान ने शाहरुख को समझाया कि शर्ट उतारने और उल्टी आने का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि ऐसा उन्हें प्रेग्नेंसी के कारण हो रहा है।