Dhaka Premier Division Cricket League 2021/22: हनुमा विहारी और अभिमन्यु ईश्वरन समेत 7 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के लिस्ट ए (50-ओवर) टूर्नामेंट ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में हिस्सा लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों में परवेज रसूल, बाबा अपराजित, अशोक मनेरिया, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह के नाम भी हैं। ये सभी खिलाड़ी फरवरी 2022 में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, मतलब किसी भी फ्रैंचाइजी ने इन सातों खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया था।

ढाका प्रीमियर लीग 15 मार्च से शुरू हो गई। हनुमा डीपीएल में अभानी लिमिटेड का हिस्सा हैं। हालांकि, वह टीम के शुरुआती तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, हनुमा विहारी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। सीरीज 14 मार्च को खत्म हुई। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। हनुमा सीरीज खत्म होने के बाद अपने घर हैदराबाद गए। वह वहां परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे। हनुमा इस सप्ताह के अंत तक अभानी लिमिटेड के साथ जुड़ेंगे।

बंगाल क्रिकेट टीम (प्रथम श्रेणी) के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी भारतीय टेस्ट दल में शामिल थे। वह डीपीएल में प्राइम बैंक के लिए खेलेंगे। परवेज रसूल शेख जमाल धनमंडी, बाबा अपराजित रूपगंज टाइगर्स, अशोक मनेरिया खेलाघर, चिराग जानी लीजेंड्स ऑफ रूपगंज और गुरिंदर सिंह गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के लिए खेलेंगे।

हनुमा विहारी, अभिन्यु ईश्वरन, बाबा अपराजित, अशोक मनेरिया और परवेज रसूल डीपीएल के लिए नए नहीं हैं। वे इससे पहले 2019-20 सत्र में भी डीपीएल में खेल चुके हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान भी डीपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। इस सीजन में एक टीम में एक विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज मोहम्मडन स्पोर्टिंग और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शाइनपुकुर के लिए खेलेंगे।

पिछले साल कोविड-19 (कोरोनावायरस) के कारण इस टूर्नामेंट को 20 ओवर की लीग में बदल दिया गया था, ताकि खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2021 से पहले कुछ अभ्यास भी मिल जाए। पिछले साल किसी भी टीम की ओर से कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं खेले थे।

डीपीएल में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में टीमों को राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर एक-दूसरे से भिड़ना है। राउंड रॉबिन में शीर्ष पर रहने वाली 6 टीमें टूर्नामेंट के सुपर लीग में पहुंचेंगी। वहां वे फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।