पाकिस्तान सुपर लीग-2018 में कराची किंग्स और पेशावर जालमी के बीच 21 मार्च को दूसरा एलीमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें पेशावर ने 13 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है। मैच में बारिश के चलते 4-4 ओवरों की कटौती की गई थी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 16 ओवर में 7 विकेट के नकुसान पर 170 रन बनाए। अकमल ने 5वें ओवर में उस्मान खान की लगातार 5 गेंदों पर बाउंड्री जड़ी। इस ओवर से कुल 25 रन बने। टीम को पहला झटका आंद्रे फ्लेचर (34) के रूप में लगा। वहीं कामरान अकमल 27 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद आए बल्लेबाजी के लिए आए लियाम डावसम (13), मोहम्मद हफीज (13) कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि डैरेन सैमी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 12 गेंदों में 23 रन ठोक टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विपक्षी टीम की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि टाइमल मिल्स को 2 और उस्मान खान को 1 सफलता हाथ लगी।

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए कराची को 13 रन पर ही मुख्तार अहमद (1) के रूप में अपना पहला विकेट खो चुका था। उनके बाद जोए डेनली और बाबर आजम के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान डेनली ने 49 गेंदों में 79, जबकि बाबर ने 45 बॉल पर 63 रन की पारी खेली लेकिन टीम निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट खोकर महज 157 रन ही बना सकी। पेशावर की ओर से हसन अली और समीन गुल को 1-1 सफलता मिली।

PSL Live Cricket Score, Karachi Kings vs Peshawar Zalmi :

पेशावर ने कराची को 13 रन से हरा फाइनल में जगह बना ली है।

-कराची के लिए टारगेट बेहद कठिन हो गया है। टीम को यहां से प्रतिओवर 16 रन बनाने होंगे। कराची- 116/1 (12.4)

-कराची टीम ने 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। बाबर 47, जबकि डेनली 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कराची को 48 गेंदों में जीत के लिए 102 रन की दरकार है। यहां से टीम को 12.75 के रनरेट से बल्लेबाजी करनी होगी।

-कराची ने 7वें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। टीम इस वक्त लक्ष्य से बेहद पीछे है।

-कराची ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 10, जबकि जोए डेनली 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 138 रन की दरकार है।

-कराची ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। डेनली 14, जबकि बाबर आजम 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

पेशावर ने कराची को जीत के लिए 171 रन का टारगेट दिया है। ये लक्ष्य कराची के लिए बेहद कठिन साबित होगा। पेशावर इस वक्त फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार लग रही है।

-उस्मान खान अपने तीसरे ओवर के साथ। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली नो-बॉल, जिसपर सैमी ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर डावसन (13) इंग्राम के हाथों कैच आउट। पेशावर को चौथा झटका लगा। पेशावर- 152/4 (14)

-पेशावर ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। सैमी 0, जबकि डावसम 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम 11.42 के रनरेट से बल्लेबाजी करती हुई।

रवि बोपारा अपने पहले ओवर के साथ। आंद्र रसेल ने बॉल को छक्के के लिए उठाया लेकिन बाउंड्री से ठीक पहले डेनली के हाथों कैच आउट। लियाम डावसम बल्लेबाजी के लिए भेजे गए आते ही छक्का। आखिरी गेंद पर कामरान अकमल कैच आउट। टीम को दूसरा झटका लगा। पेशावर- 120/2 (10)

-कामरान अकमल ने दानिश अजीज का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। अगली चार गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। सलामी जोड़ी के दम टीम ने 9 ओवर में 107 रन बना लिए हैं।

उसामा मीर का स्वागत कामरान अकमल ने बैकवर्ड प्वाइंट पर चौके के साथ किया। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। चौथी बॉल पर अकमल ने अपनी पारी का चौथा छक्का लगाया। अगली गेंद पर फिर से छक्का। अकमल ने महज 17 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पेशावर- 88/0 (7) यहां पढ़ें पूरी खबर…

-पेशावर ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं। कामरान अकमल 37, जबकि आंद्रे फ्लेचर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम 11.5 के रनरेट से बल्लेबाजी करती हुई।

उस्मान खान के दूसरे ओवर की शुरुआत कामरान अकमल ने छक्के के साथ की। अगली गेंद पर फाइन लेग की ओर चौका। तीसरी बॉल पर फिर से चौका। चौथी बॉल पर एक और चौका। पांचवीं बॉल पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार छक्का। अंतिम बॉल पर सिंगल। इस महंगे ओवर से 25 रन बने। पेशावर- 54/0 (5)

-टाइमल मिल्स को तीसरे गेंदबाज के रूप में लगा दिया गया है। पहली बॉल डॉट। अगली बॉल पर फ्लेचर आगे बढ़े और छक्का। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अंतिम बॉल पर फ्लेचर ने फ्लैट बल्ले से चौका जड़ा। पेशावर- 29/0 (4)

-मोहम्मद आमिर अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली डिलीवरी वाइड, जिस पर तीन रन बने। चौथी बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 4 रन। पेशावर- 19/0 (3)

-उस्मान खान को गेंदबाजी के लिए लगाया गया। तीसरी गेंद पर कामरान अकमल ने चौका जड़ा। टीम इस वक्त 4.8 के रन रेट से बल्लेबाजी करती हुई। आखिरी बॉल पर अकमल ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स जड़ा। इस ओवर से कुल 13 रन बने। पेशावर- 15/0 (2)

-पेशावर की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में आंद्रे फ्लेचर और कामरान अकमल बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। गेंद मोहम्मद आमिर के हाथों में। इस ओवर की पहली गेंद पर लेग बाई और टीम का खाता खुला। पेशावर- 2/0 (1)

कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये मुकाबला 16-16 ओवर का कर दिया गया है। मोर्गन और शाहिद अफरीदी इस अहम मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।

-मैच 8:15 पर शुरू होगा। खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते दिख रहे हैं। दर्शकों की संख्या स्टेडियम में लगातार बढ़ती जा रही है। सभी खिलाड़ी काफी उत्साह में दिखते हुए।

-टॉस अभी तक नहीं हो सका है। अंपायर मैदान का अगला निरीक्षण शाम 7:48 बजे करेंगे। स्टेडियम फैंस से भरा पड़ा है। दर्शक बेहद जोश में दिख रहे हैं। सभी मुकाबला जल्द शुरू होने की कामना कर रहे हैं।

गीली आउट फील्ड की वजह से मुकाबला शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा। दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं।

-बारिश के चलते टॉस 7 बजे नहीं हो सका है। फैंस जल्द इसके थमने की कामना कर रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि एलीमिनेटर-1 की तरह इस मुकाबले में भी रोमांच देखने को मिलेगा।