Kane Williamson picks India white ball all time playing XI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन ने भारत की बेस्ट व्हाइट बॉल ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया। केन विलियमसन ने इस टीम का चयन मिडिलसेक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान की। हालांकि उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं दी।

वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ओपनर

केन विलियमसन ने अपनी इस टीम में ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना। ये दोनों बल्लेबाज अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा जो वनडे प्रारूप में भारत के लिए इसी नंबर पर खेलते हैं।

केन ने इस टीम में सचिन तेंदुलकर को चौथे नंबर पर रखा जबकि सचिन जब खेलते थे जब वनडे प्रारूप में वो टीम के लिए ओपन किया करते थे। इस टीम में युवराज सिंह को मध्यक्रम में यानी चौथे नंबर पर रखा गया जबकि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर केन ने रखा।

भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को केन ने इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना और उन्हें छठे स्थान पर जगह दी जबकि इस टीम में उन्होंने स्पिनर के रूप में अनिल कुंबले को चुना जो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। केन ने अपनी इस टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया और वो जसप्रीत बुमराह, जहीर खान और मोहम्मद शमी हैं।

केन विलियमसन ने चुनी भारत की बेस्ट व्हाइट बॉल ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, अनिल कुंबले, मोहम्मद शमी।