कप्तान प्रदीप नरवाल के अथक प्रयासों के बावजूद पटना पाइरेट्स को अपने पहले इंटरजोन मैच में पुनेरी पल्टन से हार का सामना करना पड़ा। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 38वें मैच में पुणे ने पटना को 47-42 से मात दी।

इस मैच में प्रदीप ने कुल 19 रेड अंक हासिल कर एक सीजन में अपने रेड अंक 61 कर लिए हैं और ऐसे में वह पांचवें सीजन में सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में राहुल चौधरी 62 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

इस मैच में पहले हाफ से ही पुणे ने पटना पर अपना दबदबा बनाए रखा। संदीप नरवाल और कप्तान दीपक हुड्डा की रेडिंग और जियाउर रहमान के शानदार डिफेंस के दम पर पुणे ने दो बार पटना को ऑल आउट कर पहले हाफ में ही 25-13 से बढ़त हासिल कर ली। पटना के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल अच्छी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों की ओर से मजबूत समर्थन नहीं मिल पा रहा था। प्रदीप और विनोद की कोशिशों से नाकाम नजर आ रही थीं।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, UP Yodha vs Jaipur Pink Panthers Match :

दूसरे हाफ में पटना के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए 15 रेड अंक बटोरते हुए टीम के स्कोर के अंतर को पाटने की कोशिश की, लेकिन पुणे हर ओर से पटना पर भारी नजर आ रही थी। पुणे के लिए संदीप के बाद दूसरे हाफ में रेडिंग की जिम्मेदारी राजेश मोंडाल ने संभाली। वह प्रदीप की टीम के डिफेंस पर भारी पड़ रहे थे।

इस मैच में अपने कमजोर डिफेंस के कारण पटना को पुणे के आगे पस्त देखा गया। दूसरे हाफ में एक बार पटना ने पुणे को ऑल आउट कर स्कोर 32-40 कर लिया था, लेकिन उसे अब भी काफी मेहनत की जरूरत थी। अंतिम बचे तीन मिनट में प्रदीप ने आगे बढ़ते हुए कप्तान की जिम्मेदारी को संभालने की अच्छी कोशिश की और पुणे को दूसरी बार ऑल आउट कर पटना का स्कोर 41-36 कर लिया।

राजेश एक बार फिर पटना की टीम पर भारी पड़ते नजर आए और उन्होंने सफल रेड मारकर स्कोर 44-37 कर लिया। पुणे ने पटना की सारी कोशिशों को नाकाम करते हुए अपने दूसरे इंटरजोन मैच में 47-42 से जीत हासिल की। पुणे ने अपने टैकल के कारण इस मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। इंटरजोन के अपने पहले मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से हराया था।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Patna Pirates vs Puneri Paltan Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”323″]

9:05 PM : पुणेरी पलटन ने 47-42 से जीत दर्ज की।

9:03 PM : प्रदीप नरवाल आउट। पटना यहां से लगभग हार के करीब। जिया उर रहमान आज शानदार फॉर्म में दिखे। पटना 38, पुणे 45

9:01 PM : मोनू आउट। पुणेरी फिर लीड में। पुणेरी के पास 7 अंक की लीड। मुकाबला खत्म होने में 2 मिनट बाकी।

8:59 PM : पुणे दूसरी बार ऑलआउट। पटना गजब की वापसी करते हुए। पुणे 41, पटना 36

8:57 PM : प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी 2017 के एक मुकाबले में 16 प्वाइंट्स बनाकर रिकॉर्ड बनाया।

8:55 PM : दीपक हुडा की सफल रेड और इसी के साथ पुणे (40) के पास 10 अंक की लीड।

8:53 PM : प्रदीप नरवाल रेड में टैकल हुए। पुणे 39, पटना 30

8:51 PM : मुकाबला खत्म होने में 6 मिनट बाकी। पटना 29, पुणे 37

8:50 PM : प्रदीप नरवाल शानदार खेल दिखाते हुए। इस खिलाड़ी ने 14 टच और एक बोनस प्वाइंट लिया है।

8:46 PM : पुणेरी के राजेश मंडल ने सातवां प्वाइंट बनाया। ये मैच में दूसरे सबसे अधिक अंक लेने वाले रेडर हैं। पुणे 37, पटना 25

8:44 PM : प्रदीप नरवाल लगातार संदीप नरवाल पर हावी पड़ते हुए। 30वें मिनट तक पटना 24, पुणे 34

8:41 PM : राजेश मोंडल रेड में 2 अंक ले गए। पुणे ने 12 अंक की लीड बनाई। पटना 22, पुणे 34

8:39 PM : पटना मैच में तेजी से वापसी करती हुई। पुणे 31, पटना 22

8:35 PM : पुणे मैच में पहली बार ऑलआउट।

8:33 PM : पटना के प्रदीप नरवाल ने जिया रहमान को रेड में आउट किया। पटना 16, पुणे 17

8:31 PM : दूसरे हाफ का पहला प्वाइंट पटना ने दीपक हुडा को टैकल कर जुटाया।

8:29 PM : पुणेरी के रोहित कुमार चौधरी के स्थान पर मोनू कोर्ट में आए।

8:27 PM : संदीप नरवाल और प्रदीप नरवाल दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए 4-4 रेड अंक जुटा चुके हैं।

8:23 PM : पहले हाफ तक पुणे (25) के पास 12 प्वाइंट्स की लीड। पटना (13) पहले 20 मिनट में दो बार ऑलआउट रही।

8:22 PM : पटना पिछले तीन मिनट से तेजी दिखाते हुए। पुणेरी सुस्त दिख रही है। पुणेरी के पास यहां से 11 रन की लीड शेष।

8:20 PM : पहला हाफ खत्म होने में 3 मिनट बाकी। इसी बीच राजेश मंडल टैकल हुए। पटना ने लीड को कुछ हद तक कम किया।

8:17 PM : पटना ऑलआउट। पुणे के पास 14 अंक की विशाल लीड। पुणेरी 21, पटना 7.

8:15 PM : पटना फिर से ऑलआउट की कगार पर। पटना 6, पुणे 17

8:13 PM : संदीप नरवाल ने टच प्वाइंट में एक अंक जुटाया। पटना 5, पुणे 17

8:11 PM : पुणे मुकाबले में जबरदस्त लीड बना चुका है। पहले 10 ओवर तक पुणे 14, पटना 5

8:08 PM : पटना पाइरेट्स मैच के 7वें मिनट में ऑलआउट। पुणेरी पलटन (11) ने 6 अंक की लीड कायम की।

8:04 PM : मुकाबला 4-4 की बराबरी पर।

8:00 PM : मैच का पहला प्वाइंट पटना पाइरेट्स ने लिया।

8:00 PM : पुणेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

7:40 PM : पुणेरी पलटन :

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

7:30 PM : पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल