ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को शनिवार (7सितंबर) को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 150 रन के टारगेट को 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। कैमरन ग्रीन ने शानदार 39 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही सीरीज जीत गई, लेकिन डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट जैक फ्रेजर मैक्गर्क का बल्ला एक मैच में भी नहीं चला।
जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू किया। वह उस मैच में डक पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में उन्होंने 16 रन बनाए। तीसरे मैच में वह फिर डक पर आउट हुए। इस तरह से उनके करियर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में दिल्ली कैपिटल्स (DC)के लिए 22 साल के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।
जैक फ्रेजर मैक्गर्क का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतक ठोके थे। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुनने की मांग उठी थी। वह 15 में नहीं चुने गए थे। उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व में जगह मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वॉर्नर ने रिटायरमेंट लिया। फ्रेजर मैक्गर्क को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला। वह प्रभावित नहीं कर पाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
कैमरन ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 की बात करें तो ब्रेंडन मैक्मुलन के 56 रनों की पारी के बदौलत स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 149 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी और सीन एबट ने 2-2 विकेट लिए मार्क्स स्टोइनिस और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 31 रन बनाए।