Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों में गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को ग्रुप ए, बी और सी में रोमांच अपने चरम पर रहा, जहां तेज गेंदबाजों के कहर और धुआंधार बल्लेबाजी ने नतीजों की दिशा तय की। ग्रुप सी में अनुभवी मोहम्मद शमी की चार विकेट की बदौलत बंगाल ने सर्विसेज को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत किया।
ग्रुप बी में भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 40 रन से मात दी। वहीं ग्रुप ए में केएम आसिफ के पांच विकेट के तूफान ने गत चैंपियन मुंबई को झटका दिया। केरल ने बड़ा उलटफेर करते हुए 15 रन से जीत दर्ज की। इन तीनों ग्रुपों के नतीजों ने नॉकआउट की रेस को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।
शमी ने 13 रन दे झटके 4 विकेट
सैयद मुशताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (13 रन पर 4 विकेट) की मदद से बंगाल ने हैदराबाद में सेना को सात विकेट से हरा दिया। यह बंगाल की पांच मैच में चौथी जीत है। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली बंगाल 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने इसके साथ ही नॉकआउट में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया।
अभिमन्यु ईश्वरन ने 37 गेंद में 58 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (29 गेंद में 56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इससे बंगाल ने 166 रन के लक्ष्य को 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इससे पहले प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शमी के अलावा आकाशदीप ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे सेना की टीम 18.2 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। ऋतिक चटर्जी ने भी 32 रन देकर दो विकेट चटकाए।
केएम आसिफ ने खोला पंजा, मुंबई उलटफेर का शिकार
ग्रुप ए के मुकाबले में केरल ने लखनऊ में गत चैंपयन मुंबई को 15 रन से हराकर उलटफेर किया। मुंबई को इस टी20 टूर्नामेंट में अपने पांच मैच में पहली हार मिली, लेकिन फिर भी टीम 16 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। केरल अपनी तीसरी जीत के साथ 12 अंक से पांच टीमों के इस पूल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। आंध्र भी 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। केरल नेट रनरेट में आंध्र से थोड़ा पीछे है।
स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अगुआई वाली मुंबई में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल थे। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 178 रन बनाए। केरल को संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 28 गेंद में 46 रन (8 चौके, एक छक्का) बनाए।
विष्णु विनोद ने 40 गेंद में 43 रन बनाए। विनोद ने मोहम्मद अजहरुद्दीन (32) के साथ 63 रन की साझेदारी। तेज गेंदबाज शराफुद्दीन की 15 गेंद में 35 रन की पारी ने केरल को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने आयुष म्हात्रे (03) के जल्दी आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (32) और सरफराज खान (52) के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी से टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
मुंबई का 12वें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 99 रन था, लेकिन 18वें ओवर में आसिफ (25 रन, 5 विकेट) ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने एक ही ओवर में साईराज पाटिल (13), सूर्यकुमार (32) और शार्दुल (0) के विकेट झटके, जिससे स्कोर 7 विकेट पर 149 रन हो गया। आसिफ ने अंतिम ओवर में शम्स मुलानी, हार्दिक तामोरे को आउट कर मुंबई की पारी खत्म की। 32 वर्षीय आसिफ ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
