Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण के मुकाबले में मुंबई ने सरफराज खान की शानदार बैटिंग के दम पर मोहम्मद सिराज की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। सरफराज खान ने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाए जबकि हैदराबाद की टीम ने पहली पारी में 267 रन बनाए। मुंबई को पहली पारी के आधार पर 293 रन की बढ़त मिली और फिर हैदराबाद ने दूसरी पारी में 302 रन बनाते हुए 9 रन की बढ़त ली। मुंबई को जीत के लिए 10 रन का टारगेट मिला और इस टीम ने एक विकेट पर 10 रन बनाकर मैच जीत लिया।.

सरफराज ने लगाया दोहरा शतक

इस मैच में सरफराज ने मुंबई के लिए पहली पारी में 219 गेंदों पर 227 रन बनाए जबकि टीम के कप्तान सिद्धेश लाड ने 104 रन की पारी खेली। पहली पारी में हैदराबाद के लिए सीटीएल रक्षण 4 विकेट लिए जबकि रोहित रायुडू को 2 विकेट मिले। कप्तान मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में एक विकेट लिया।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026: भारत-पाकिस्तान का इस दिन होगा सुपर सिक्स में सामना, टीम इंडिया का ऐसा है पूरा शेड्यूल

हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में राहुल सिंह ने सबसे बड़ी 96 रन की पारी खेली जबकि मुंबई की तरफ से पहली पारी में हिमांशु सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हैदराबाद की तरफ से दूसरी पारी में चमा वी मिलिंद ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 85 रन बनाए जबकि मुशीर खान ने 5 विकेट चटकाए। मुंबई के लिए इस मैच में जीत के हीरो सरफराज खान और मुशीर खान रहे। सरफराज ने बैटिंग में तो मुशीर ने गेंदबाजी में कमाल किया।

Under 19 World Cup 2026 Points Table: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका, ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर