Duleep Trophy 2025 Semi Final: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली वेस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन के साथ 4 सितंबर से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड बी में होगा। वेस्ट जोन की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है जिसमें श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
सरफराज खान नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल
इस सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश करेगी और जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की तरफ से सरफराज खान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जो इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
वेस्ट जोन की तरफ से इस मैच में पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ हार्विक देसाई कर सकते हैं तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने को प्रयासरत श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर अपनी बैटिंग का जलवा बिखेर सकते हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि शम्स मुलानी और तनुष कोटियान टीम के मुख्य स्पिनर हो सकते हैं। बड़ोदा के शिवालिक शर्मा ने वेस्ट जोन की टीम में सरफराज खान की जगह ली है और उनके मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है।
सेमीफाइनल के लिए वेस्ट जोन की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शिवालिक शर्मा, जयमीत पटेल, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा/अर्जन नागवासवाला।