व्हाइट बॉल क्रिकेट में समय-समय पर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना होती आई है। जब पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद से इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर बाबर आजम का ही पक्ष लिया। सरफराज ने बाबर आर विराट की तुलना से जुड़े सवाल पर कहा कि दोनों अलग-अलग स्तर के खिलाड़ी हैं, इसलिए उनकी तुलना करना उचित नहीं होगा।

क्या कहा सरफराज अहमद ने?

सरफराज अहमद ने कहा है कि विराट और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं है, क्योंकि दोनों अलग-अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। विराट जहां 14-15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं तो वहीं बाबर ने 2015 में अपनी शुरुआत की है। सरफराज ने आगे कहा कि बाबर को और समय दीजिए और इस बात का इंतजार कीजिए कि बाबर विराट के जितना खेल हैं या नहीं। सरफराज ने आखिर में कहा कि बाबर से बेहतर कवर ड्राइव और ऑन ड्राइव कोई नहीं मार सकता, बस उसे खेलने दें और इसका आनंद लें।

रिजवान के साथ विवाद पर बोले सरफराज

सरफराज अहमद ने इस दौरान पाकिस्तानी टीम में ही उनके साथी मोहम्मद रिजवान के साथ अपने संबंधों पर प्रतिक्रिया दी। सरफराज ने कहा कि मेरे और रिजवान के बीच कोई विवाद नहीं है। विवाद सिर्फ सोशल मीडिया पर लोगों के बीच है। ऐसे लोगों के पास जीवन में और कुछ नहीं है वह सिर्फ इसीलिए सोशल मीडिया पर आते हैं कि दूसरों के बारे में अनावश्यक बातें लिख सकें। बता दें कि मोहम्मद रिजवान के टीम में आने के बाद से सरफराज के लिए मौके कम हुए हैं।