Sarath Chandra Reddy re-elected ACA President: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सरद चंद्र रेड्डी (Sarath Chandra Reddy) को एक बार फिर अध्यक्ष (President) चुना है। उनका नाम दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Corruption) से जुड़ा है। हैदराबाद (Hyderabad) के अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के एक निदेशक रेड्डी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार (11 नवंबर) को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद रेड्डी अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार थे। वह पिछले तीन साल से एसीए के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका नाम एक ऐसे घोटाले से जुड़ा है जिसकी पूरे देश में चर्चा है। पहले रिपोर्ट आई थी उनकी कंपनी आईपीएल (IPL) टीम खरीदने की दौड़ में थी।
भाई रोहित रेड्डी ने नामांकन पत्र जमा किया
माना जा रहा है कि रेड्डी के भाई रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने उनकी ओर से नामांकन पत्र जमा किया था। दिल्ली में सरद चंद्र रेड्डी से कागज साइन कराए गए थे। रोहित खुद निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए गए। रेड्डी बंधुओं के चुने जाने की औपचारिक घोषणा 3 दिसंबर को एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (AGM) में की जाएगी।
केवल एक-एक नामांकन
एसीए ने बयान में कहा, “2022-2025 के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए आम चुनाव 3 दिसंबर 2022 को प्रस्तावित हैं। चुनाव अधिकारी तेलंगाना के पूर्व चुनाव आयुक्त श्रीपी रमाकांत के अनुसार निर्वाचन अधिकारी के अनुसार उपरोक्त सभी पदों के लिए केवल एक-एक ही नामांकन दाखिल किया गया था।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार कानूनी रूप से रेड्डी चुनाव लड़ने के योग्य। इसके अनुसार केवल दोषी व्यक्ति को कोई पद नहीं मिल सकता।