मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान भले ही टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हो लेकिन उनके छोटे भाई जिस फॉर्म में है उसे देखकर लगता है कि यह खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम बनाने वाला है। इसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है।

मुशीर खान अंडर19 एशिया कप के लिए चुने गए हैं

मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान को हाल ही अंडर19 एशिया कप के लिए चुना गया है। वह फिलहाल चार टीमों की अंडर19 सीरीज में खेल रहे हैं जहां उन्होंने अपने बल्ले से आग लगा रखी है। इस खिलाड़ी ने दिखा दिया है कि वह आने वाले समय में बड़ा नाम बनने वाले हैं।

47 गेंदों में बना डाले 127 रन

इस सीरीज का फाइनल मुकाबला अंडर19 इंडिया ए और अंडर19 इंडिया बी के बीच खेला गया। मुशीर अंडर19 इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 359 रन बनाए। मुशीर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 47 गेंदों में 127 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 छक्के और छह चौके शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 270 का रहा। उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने 100 रन बनाए। वहीं कप्तान उदय साहारन 62 रन बनाकर आउट हुए।

अंडर19 वर्ल्ड कप में आ सकते हैं नजर

मुशीर खान ने इस पारी के साथ अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। मुशीर ने मुंबई के लिए अपना पहला मुकाबला 27 दिसंबर को खेला था। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में थी। सरफराज खान ने अपने भाई को डेब्यू कैप दी थी। इस डेब्यू मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 12 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे। वह दोनों बार एलबीडब्ल्यू हुए।