Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। सारा तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर, मां अंजलि तेंदुलकर और होने वाली भाभी यानी अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक के साथ मिलकर पिलेट्स अकेडमी का शुभारंभ किया।

सारा ने परिवार संग मिलकर शुरू किया पिलेट्स अकेडमी

सारा तेंदुलकर के इस नए काम से शुरुआत की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। सचिन ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट डाला जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नए पिलेट्स स्टूडियो का शुभारंभ करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि एक अभिभावक के रूप में आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आपके बच्चों को कुछ ऐसा मिले जो उन्हें सचमुच पसंद हो। सारा को पिलेट्स स्टुडियो खोलते देखना काफी भावुक करने वाला पल है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ इस सफर को तय किया है।

सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा कि सही पोषण और शारीरिक गतिविधि हमेशा से ही हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहे हैं और वो इस विचार को अपने अंदाज में आगे बढ़ा रही हैं जिसे देखना वाकई खास है। सारा, हमें इससे ज्यादा गर्व आप पर नहीं हो सकती और इस सफर के लिए बधाई जो आप शुरू करने जा रही हैं।

क्या है पिलेट्स अकेडमी

पिलेट्स अकेडमी एक ऐसी जगह है जहां पिलेट्स मेथड से एक्सरसाइज करना सिखाया जाता है साथ ही उसे करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिया जाता है। ये एक ऐसी जगह है जहां लोग पिलेट्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं और जो फिजिकल स्ट्रेंथ, फ्लेग्जिबिलिटी, पोस्चर और मेंटल अवेयरनेस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई एक्सरसाइज सिस्टम है। पिलेट्स स्टूडियो आमतौर पर रिफॉर्मर, मैट जैसे विशेष उपकरण प्रदान करते हैं साथ ही यहां पर ग्रुप क्लास और इंडिविजुअल सेशन भी उपलब्ध करवाया जाता है।