भारतीय क्रिकेटर्स की लोकप्रियता से तो हर कोई परिचित है लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में उनके परिजन भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही कुछ दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिनकी बेटियां भी पॉपुलरिटी में किसी से कम नहीं हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर की बेटी से सौरव गांगुली की बेटी तक कई नाम शामिल हैं।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में जहां हाल ही में कदम रखा था। वहीं 21 साल की उम्र में भारत के कप्तान बने पूर्व दिग्गज नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इस लिस्ट में सौरव गांगुली और नवजोत सिंह सिद्धू की बेटियां भी शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कौन क्या करता है।

सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी पॉपुलर हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में सारा तेंदुलकर ने एक ऐड वीडियो से मॉडलिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था और उनकी पढ़ाई लंदन में हुई है। उनकी खूबसूरती और उनका ग्लैमरस अंदाज अक्सर देखने को मिलता है।

सोहा अली खान

सोहा अली खान दिग्गज क्रिकेटर नवाब पटौदी की बेटी और अभिनेता सैफ अली खान की बहन हैं। उनकी शादी भी बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से हुई है। वह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो तुम मिले, साहब बीवी और गैंगस्टर व रंग दे बसंती जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1978 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली से लेकर लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और द ब्रिटिश स्कूल तक में पढ़ाई की है।

राबिया सिद्धू

क्रिकेटर से राजनेता बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें शेयर करती हैं। राबिया फैशन डिजाइनर हैं और इंस्टाग्राम बायो पर वह अपने लिए मैजीशियन भी लिखती हैं। उन्होंन सिंगापुर से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। 23 वर्षीय राबिया ने हाल ही में अपने पिता के लिए कांग्रेस का पट्टा गले में डालकर चुनावी प्रचार करने की तस्वीरें शेयर की थीं।

सना गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का जन्म 3 नवंबर 2001 को हुआ था। वह अपनी मां डोना की तरह ओडिसी डांसर हैं। वह सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं लेकिन उन्हें सौरव गांगुली के साथ कुछ विज्ञापनों में अभिनय करते देखा जा चुका है। सना फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं।

इस सूची में कुछ और मौजूदा क्रिकेटर्स की बेटियां भी शामिल हो सकती हैं लेकिन आने वाले समय में। ऐसा इसलिए क्यों वह काफी छोटी हैं। एमएस धोनी की बेटी जीवा का तो इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसके लाखों फॉलोअर्स हैं और उसे ब्लू टिक मिल चुका है। इसके अलावा रोहित की बेटी समायरा, विराट कोहली की बेटी वमिका अभी काफी छोटी हैं।