सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों गोवा में वैकेशन इन्जॉय कर रही हैं। सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इसकी जानकारी दी है। हालांकि, इस बीच, उनके पिता ने अपनी एक खास चीज बेटे अर्जुन तेंदुलकर को दे दी।

खास यह है कि सारा ने खुद ही पूछा था कि अर्जुन और पिता में किसे वह चीज मिलनी चाहिए। इस पर सचिन तेंदुलकर ने अपना फैसला सुना दिया। दरअसल, सारा तेंदुलकर पिछले काफी दिनों से गोवा में हैं। वह फैंस को अपने बारे में समय-समय पर अपडेट देती रहती हैं।

इसी क्रम में उन्होंने 13 और 16 जनवरी 2022 को भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह शाम के समय गोवा के मौसम का आनंद उठाती दिख रही हैं। उनके साथ एक डॉगी भी है।

सारा ने अपनी एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, सूर्यास्त के समय सैर करते हुए। वहीं एक अन्य पोस्ट में वह डॉगी को गोद में उठाए काफी खुश दिखाई दे रही हैं। सारा इससे पहले भी कई पोस्ट अलग-अलग लोकेशन से शेयर कर चुकी हैं।

सारा तेंदुलकर की ये दोनों ही पोस्ट वायरल हैं। हालांकि, इस बीच, सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरी शेयर की। इस वीडियो स्टोरी में अर्जुन तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर कैरम खेलते दिख रहे हैं।

सारा ने स्टोरी शेयर करते हुए सवाल किया। उन्होंने पूछा, ‘अर्जुन तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर में से कौन जीत रहा है?’ इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने सारा की इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। उन्होंने सारा को जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरा वोट अर्जुन के लिए है।’ आप नीचे सारा और सचिन की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।

बता दें कि बेबी डॉल गाना गाकर पॉपुलर हुईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। उसमें सारा तेंदुलकर उनका हाथ पकड़ते नजर आ रही थीं। सारा तेंदुलकर ने उस तस्वीर को डेट नाइट फोटो लिखते हुए रिपोस्ट किया था और इंस्टा स्टोरी लगाई थी।

सारा और कनिका कपूर की दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई देती है। कई बार दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करती दिखती हैं। साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भी सारा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सिंगर की पोस्ट पर कमेंट किया था।