संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दोनों टी20 मैच में जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंदों पर आउट हो गये थे। यह भारतीय विकेटकीपर को बहुत अखरी है। यही वजह रही होगी कि उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंदों और बाउंसर्स से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की। संजू सोमवार को तीसरे टी20 मैच से अभ्यास के लिए अपने भारतीय साथियों के पहुंचने से काफी पहले ही राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर पहुंच गए।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के पहले 2 टी20 में आर्चर की शॉर्ट गेंद पर आउट होने वाले संजू सैमसन को ‘स्पेशल ट्रेनिंग’ के दौरान टीम इंडिया के नये बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और थ्रोडाउन विशेषज्ञों का साथ मिला। पैड पहनकर वह शॉर्ट गेंद के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए सीधे एनएसएस (निरंजन शाह स्टेडियम) नेट्स पर पहुंचे।

संजू सैमसन ने सीमेंट की पिच पर 45 मिनट बैटिंग की

संजू सैमसन ने सीमेंट की पिच पर करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी की, जहां उन्हें पुल और हुक के लिए प्लास्टिक की गेंदें दी गईं। सितांशु कोटक को बल्लेबाज के साथ लगातार चर्चा करते हुए भी देखा गया। उन्होंने ज्यादातर उठती गेंद के साथ-साथ थ्रोडाउन विशेषज्ञों द्वारा भेजी गई एक-दो फुलर पर भी काबू पाया। पुल और हुक के अलावा संजू सैमसन ने रैंप और कट का भी अभ्यास किया।

मौजूदा सीरीज में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने स्पीड और बाउंस की मदद लेते हुए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के लिए कुछ मुश्किलें खड़ी की हैं। सोमवार को नेट्स में काफी समय बिताने के बाद संजू सैमसन ने मुख्य पिच पर लगभग 30 मिनट तक बल्लेबाजी की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोके थे 2 शतक

बता दें कि संजू सैमसन ने 2024 के अंत में दक्षिण अफ्रीका में एक ड्रीम सीरीज खेली थी, जहां उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाये थे। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाया था। संजू सैमसन को हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है।

संजू सैमसन के काफी देर बाद टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे। उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आए। पूरी खबर यहां पढ़ें।