संजू सैमसन को लेकर पिछले कुछ महीनों में लगातार बातें हो रही थीं कि उनसे ओपनिंग छीनने का फैसला गलता है। अब जब वह ओपनिंग पर लौट चुके हैं तो लगातार उनका फ्लाप शो जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वह गोल्डन डक पर आउट हुए। उन्हें पारी की पहली गेंद पर मैट हेनरी ने बोल्ड किया और उनके (सैमसन के) नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इस दिन खेला जाएगा मैच!

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हैं। वहीं सैमसन का लगातार ओपनिंग में आउट ऑफ फॉर्म रहना, इशान किशन का परफॉर्म करना और तिलक वर्मा अगर फिट होकर टीम में लौटे, तो सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है।

T20I में पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय

  • केएल राहुल: बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2016
  • पृथ्वी शॉ: बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2021
  • रोहित शर्मा: बनाम वेस्टइंडीज, बसेटेरे, 2022
  • संजू सैमसन: बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी, 2026

संजू सैमसन के बेहद खराब आंकड़े

संजू सैमसन के बतौर ओपनर पिछली 9 पारियों में बेहद खराब आंकड़े रहे हैं। उन्होंने 9 पारियों में 11.55 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 104 रन बनाए हैं। वह सिर्फ एक बार 30 से ज्यादा रन इस दौरान बना पाए हैं। उनके ऐसे आंकड़े उनके प्लेइंग 11 में खेलने पर खतरा पैदा कर रहे हैं। सैमसन पिछली 9 पारियों में 26, 5, 3, 1, 16, 37, 10, 6, 0 पर आउट हुए हैं।

रोहित शर्मा को मिलेगा पद्म श्री अवार्ड, विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर को भी सम्मान; कुल 8 खिलाड़ी होंगे सम्मानित

कैसे टीम से बाहर हो सकते हैं सैमसन?

संजू सैमसन को बतौर ओपनिंग बैटर और विकेटकीपर टीम में जगह मिलती है। वहीं इशान किशन जो वापसी के बाद लगातार तीन नंबर पर अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें तिलक वर्मा की जगह मौका मिला है। अब तिलक अगर चौथे टी20 में फिट होकर आते हैं और इशान को आप बाहर नहीं कर पाएंगे। इशान एक ओपनर भी हैं, ऐसे में इशान और अभिषेक की जोड़ी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकती है और सैमसन को बाहर जाना पड़ सकता है।