संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के संन्यास और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद लगातार बतौर ओपनर जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने इस पोजीशन पर तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। लेकिन एशिया कप में अचानक शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी के बाद उनसे यह पोजीशन छीन ली गई। उसके बाद उनको कई अलग-अलग पोजीशन पर उतारा गया। मगर वह खास नहीं कर पाए।

अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बतौर ओपनर उन्होंने दिखा दिया है कि उनके आंकड़े ओपनिंग में कितने शानदार हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 6 पारियों में करीब 58 की औसत से 233 रन बनाए हैं। वह केरल के कप्तान हैं और पारी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 56 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए और पूरे 20 ओवर खड़े रहे।

IND vs SA: केएल राहुल के टोटके से भारत ने जीता टॉस, कैसे खत्म हुआ 20 मैचों में हार का सिलसिला?

शुभमन गिल के लिए देना पड़ रहा बलिदान?

इसके अलावा पिछली छह पारियों में उन्होंने 51, 19, 43, 1, 46 और 76 रन बनाए हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने इन आंकड़ों से साबित कर दिया है कि वह टी20 के लिए बतौर ओपनर ही सटीक बल्लेबाज हैं। लेकिन क्या उनकी शुभमन गिल के लिए बली चढ़ाई जा रही है? ऐसा कुछ दिनों पहले मोहम्मद कैफ ने भी बयान दिया था कि शुभमन गिल के कारण सैमसन को बलिदान देना पड़ रहा है।

संजू सैमसन के बतौर ओपनिंग T20I में आंकड़े

संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए अभी तक 51 टी20 इंटरनेशनल की 43 पारियों में 995 रन बनाए हैं। इसमें से 17 पारी उनकी बतौर ओपनर शामिल हैं जिसमें उन्होंने 522 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर संजू ने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ओपनिंग के अलावा 26 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए थे।

क्विंटन डिकॉक ने 80 गेंद पर ठोका शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी; कोहली, गिलक्रिस्ट और जयसूर्या का रिकॉर्ड टूटा

आंकड़ों से साफ है कि वह बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज हैं। फिर भी लगातार उनके बैटिंग ऑर्डर को छेड़ा जा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में बतौर ओपनर क्या किया है यह साफ है, फिर भी वह लगातार बली का बकरा बन रहे हैं। एशिया कप में लगातार उनका ऑर्डर बदला गया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी ऐसा ही हुआ और फिर वह बाहर भी कर दिए गए। इससे साफ है कि उनके साथ कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट कुछ ज्यादा ही एक्सपेरीमेंट कर रहा है।