भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन को बैटिंग क्रम में डिमोट किया जा चुका है और अब मध्यक्रम में नजर आने वाले हैं। यूएई के खिलाफ गिल और अभिषेक ने पारी की शुरुआत की थी। संजू सैमसन को बैटिंग क्रम में नीचे भेजे जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए ऐसा किया गया है।
श्रेयस के लिए संजू को टीम से किया जा सकता है बाहर
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में श्रीकांत ने चेतावनी दी कि संजू सैमसन के लिए यह करो या मरो जैसा मौका हो सकता है क्योंकि अगर वह मध्य क्रम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें श्रेयस अय्यर के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं जिससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है।
श्रीकांत ने कहा कि मैं संजू सैमसन से करूंगा कि सावधान संजू, ये तुम्हारे लिए करो या मरो वाला मौका है। अगर तुम रन नहीं बना पाए तो शायद वे तुम्हें टीम में शामिल नहीं करें। अगर तुम कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि संजू को नीचे नंबर 5 पर भेजना शायद श्रेयस के लिए रास्ता बना रहा है। मुझे यकीन नहीं है कि मैं सही हूं या गलत, लेकिन जरा सोचिए कि संजू टी20 में नंबर 5 पर नहीं खेले हैं। नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने से उनका आत्मविश्वास डगमगा सकता है इसलिए मैं ज्यादा खुश नहीं हूं।
श्रीकांत ने ये भी कहा कि संजू सैमसन शायद फिनिशर की भूमिका के लिए सही नहीं हैं और इससे उनके 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना और कम हो जाती है। भारतीय टीम संजू को मध्यक्रम में खिला रही है और क्या वो उन्हें फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे, नहीं। वो हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे होंगे तो सैमसन पांचवें स्थान पर खेलेंगे और क्या वो अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे ये एक बड़ा सवाल है। संजू को जितेश की जगह शामिल किया गया है जो एशिया कप के लिए ठीक है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में क्या होगा।