Kerala Cricket League 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों केरल क्रिकेट लीग 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लीग में संजू सैमसन का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने अपनी पारी के दम पर इस सीजन के 15वें लीग मैच में अपनी टीम को 9 रन से जीत दिला दी। एशिया कप से पहले संजू का लय में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

इस मुकाबले में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने पहले बैटिंग की और फिर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए और इस टीम को 9 रन से करीबी हार मिली। संजू को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संजू सैमसन ने खेली 62 रन की पारी

संजू सैमसन ने इस मैच में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए ओपन किया और तूफानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 शानदार छक्के और 4 चौके भी जड़े साथ ही उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 167.57 का रहा। संजू ने पहले विकेट के लिए इस मैच में 68 रन की साझेदारी भी की। इसके अलावा उनकी टीम के लिए वी मनोहरन ने 26 गेंदों पर 42 रन की अच्छी पारी खेली।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान सैली सैमसन इस मैच में नहीं चल पाए और वो 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि निखिल थोट्टाथ ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए। अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की तरफ से इस मैच में संजीव साथरेसन ने 46 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के के लिए मोहम्मद आशिक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ये कोच्चि ब्लू टाइगर्स की छठे मैच में चौथी जीत रही।