आईपीएल 2026 से पहले इन दिनों संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की डील की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अभी इस पर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है कि यह ट्रेड हो पाएगा या नहीं। लेकिन इसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। जहां सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने फ्रेंचाइजी से रविंद्र जडेजा को छोड़ने के लिए मना किया था। अब कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी इस ट्रेड पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता खिलाड़ी ने संजू सैमसन के आईपीएल 2025 के रिकॉर्ड को खास नहीं बताया। साथ ही उन्होंने सीएसके से बड़ा सवाल पूछा है कि, जडेजा के अलावा उनके पास उस स्तर का ऑलराउंडर कौन है? उन्होंने एक तरह से इस ट्रेड को लेकर आने वाली खबरों पर जवाब दिया है और वह इस पक्ष में नहीं दिखे कि , चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लाए और रविंद्र जडेजा की टीम से विदाई हो। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ी ढेर सारी बातें कहीं।
रविंद्र जडेजा के अलावा ऑलराउंडर कौन?
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल Cheeky Cheeka पर बात करते हुए कहा,”जडेजा के बिना, सीएसके में ऑलराउंडर कौन है? ऑलराउंडर का होना बहुत जरूरी होता है। टी20 फॉर्मेट में अहम रोल होता है ऑलराउंडर का। मैं यह नहीं कह रहा सैमसन खराब हैं। मुझे ऐसी जानकारी मिल रही है कि संजू सैमसन को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। लेकिन उसके लिए आपके पास उर्विल पटेल पहले से हैं। वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”अगर जडेजा को छोड़ा तो सीएसके को दूसरे ऑलराउंडर को तलाशना होगा। कैमरन ग्रीन इसके लिए खास नजर नहीं आते हैं। वह एक अच्छे ऑलराउंडर नहीं हैं। वह एक बल्लेबाज हैं जो कुछ ओवर्स पूरे करने के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं। वह एक खतरनाक गेंदबाज नहीं हैं। लेकिन जडेजा आपको अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से मैच जिता सकते हैं।”
CSK-राजस्थान रॉयल्स की डील फाइनल, संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से 2 खिलाड़ियों की विदाई!
फैंस करते जडेजा के आउट होने का इंतजार!
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगे एक अच्छा मुद्दा उठाते हुए कहा,”पिछले दो साल में जडेजा को बल्ले से खास मौके नहीं मिले है। वह तब आते हैं जब दो गेंद बचती हैं और उसमें भी फैंस इंतजार करते हैं कि वह आउट हो जाएं ताकि धोनी क्रीज पर आएं। यह दुखद है, उनका स्ट्राइक रेट 2025 में खास नहीं था लेकिन यह भी देखना होगा कि वह कब बल्लेबाजी करने आते हैं। वह टॉप ऑर्डर में नहीं आते। वह तब आते हैं जब 10-12 गेंद ही बचती हैं।”
सैमसन का IPL 2025 में रिकॉर्ड खास नहीं…
श्रीकांत ने संजू सैमसन के भी पिछले सीजन के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए इस ट्रेड पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,”बल्कि संजू सैमसन का भी आईपीएल 2025 में रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। बस उन्हें कुछ मैचों में अच्छा स्टार्ट मिला जब उन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की। बतौर ओपनर उन्होंने कितनी बार बड़े स्कोर बनाए? सिर्फ एक बार 60 कुछ रन। इतना तो उर्विल पटेल भी कर सकते वो भी आपको स्टार्ट दे सकते हैं। मैं संजू सैमसन को बुरा नहीं बता रहा। लेकिन अगर जडेजा से तुलना हो रही है तो यह कह रहा। वरना सैमसन शानदार खिलाड़ी हैं।”
ट्रेड पर फंस गया पेंच?
फिलहाल अभी सैमसन-जडेजा की ट्रेड आधिकारिक नहीं हुई है। इसमें शामिल तीसरे खिलाड़ी सैम करन के कारण मामला फंस गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में विदेशी खिलाड़ियों का कोटा फुल है। नियम के अनुसार सैम करन को राजस्थान तब तक अपने साथ नहीं जोड़ सकता जब तक कि वह अपने आठ विदेशी खिलाड़ियों में से किसी को रिलीज नहीं कर देता। वहीं पर्स अमाउंट का भी कारण फंस रहा है। जडेजा-सैमसन तो सीधे 18-18 करोड़ वाले खिलाड़ी हैं स्वैप हो जाएंगे। लेकिन करन को सीएसके ने 2.4 करोड़ में खरीदा था। अगर वह राजस्थान गए तो फ्रेंचाइजी को इतनी रकम देनी होगी। जबकि अभी उसकी पर्स में कुल 30 लाख रुपए ही हैं।
