RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आरसीबी के खिलाफ मैच से इस टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट दिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि सैमसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए यात्रा करने की परमिशन नहीं दी गई। राजस्थान को आरसीबी के खिलाफ 24 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला होगा।

पेट की चोट से उबर रहे हैं संजू

संजू सैमसन अभी भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के दौरान लगी पेट की चोट से उबर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करते रहेंगे।राहुल द्रविड़ ने कहा कि मेडिकल टीम ने संजू सैमसन को यात्रा के लिए मंजूरी नहीं दी और उन्हें ज्यादा यात्रा करने से मना किया गया है जिससे कि उनकी इंजरी और जल्दी ठीक हो सके। द्रविड़ ने कहा कि टीम ने सैमसन की रिकवरी में मदद के लिए फिजियो को उनके साथ रखा है और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है।

यात्रा से इंजरी हो सकती है गंभीर

द्रविड़ ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ हुए मैच के दौरान संजू को परेशानी हुई थी और इसकी वजह से वो लखनऊ के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे और ना ही वो आरसीबी के खिलाफ खलेंगे। वो फिट नहीं थे और हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी थी। अगर वो यात्रा करते तो उनकी इंजरी और गंभीर हो सकती थी। हमने फिजियो को उनके साथ रखा है जिससे कि वो जल्दी से जल्दी रिकवरी कर सकें। उनकी इंजरी पर गहरी नजर रखी जा रही है और हम उनके प्रगति पर निगाह रख रहे हैं।

संजू की वापसी के लिए कोई समयसीमा तय नहीं

राहुल द्रविड़ ने कहा कि संजू सैमसन की वापसी के लिए कोई तय समयसीमा नहीं है और टीम उनकी रिकवरी में मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। द्रविड़ ने कहा कि टीम का शेड्यूल काफी टाइट है। मेरे पास उनकी वापसी के लिए कोई खास समय सीमा नहीं है, लेकिन हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हमें आगे कई मैच खेलने हैं और फिर चौथे मैच के बाद यानी केकेआर के खिलाफ 4 मई को होने वाले मैच के बाद कुछ गैप है। इसलिए हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा। अब तक वो आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए फिट नहीं थे इसकी वजह से वो बेंगलुरु नहीं आए।