India playing XI vs Australia for 4th T20I: सूर्युकमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की टी20 सीरीज को एक-एक से बराबर कर ली। अब दोनों देशों के बीच चौथा टी20 मैच 6 नंवबर यानी गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

संजू-हर्षित राणा की वापसी मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच से पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया और वो अगले 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हैं। यानी कुलदीप अब टी20 मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं चौथे मैच में भारत को अगर जीत मिलती है तो उसे 2-1 की अहम बढ़त मिलेगी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा।

जहां तक चौथे मैच का सवाल है तो इसकी संभावना कम ही है कि जो टीम तीसरे मैच में मैदान पर उतरी थी उसमें कोई बदलाव किया जाए। तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को बाहर किया गया था और उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई थी।

तीसेर मैच में जितेश, अर्शदीप और सुंदर तीनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था और जिस तरह का अप्रोच खेल में दिखाया था वो कमाल का था। इस स्थिति में जब गोल्ड कोस्ट में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो तीसरे मैच में जो प्लेइंग इलेवन टीम की थी वही चौथे मैच में भी रह सकती है।

भारतीय टीम की समस्या उप-कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म में नहीं होना भी है, लेकिन अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो कौन ओपन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल होगा क्योंकि टीम में कोई भी बैकअप ओपनर नहीं है। संजू की जगह जितेश आगे के मैचों में प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं। वाशी ने तीसरे मैच में भारत को जीत दिलाई थी और 49 रन की नाबाद पारी खेली थी ऐसे में टीम में बने रहेंगे जबकि अर्शदीप ने 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

चौथे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।