भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपने राज्य के सबसे चहेते खिलाड़ियों में शामिल हैं। सैमसन का भी अपने राज्य के प्रति प्यार दिखाई देता है। उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अब अपने प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रमोट करने का भी फैसला किया है।
संजू सैमसन ने खरीदा क्लब
संजू सैमसन ने बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख लिया है। विराट कोहली और एमएस धोनी की तरह संजू ने भी फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी ले ली है। सैमसन केरला सुपर लीग के क्लब मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक बन गए हैं।
क्लब ने की आधिकारिक घोषणा
सोमवार, 9 सितंबर की शाम को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मलप्पुरम ने फॉर्को कोच्चि को मात दी थी। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया गया कि सैमसन इस क्लब के नए सह-मालिक हैं।
मलप्पुरम का यह क्लब घरेलू मैच पायनैड स्टेडियम में खेलता है। इस स्टेडियम को मलप्पुरम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि यह क्लब आईलीग या इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में शामिल नहीं हैं।
एमएस धोनी भी हैं फुटबॉल क्लब के मालिक
संजू सैमसन से पहले एमएस धोनी और विराट कोहली फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी ले चुके हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंडियन सुपर लीग के क्लब चेन्नइयन एफसी के सह-मालिक हैं। साल 2014 में उन्होंने इस क्लब में हिस्सेदारी खरीदी थी। धोनी के अलावा स्टार एक्टर अभिषेक बच्चन और बिजनेसवुमन वीटा दानी भी इस क्लब में हिस्सेदार हैं।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भी हैं फुटबॉल क्लब के सह-मालिक
वहीं विराट कोहली भी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं। आईएसएल के क्लब एफसी गोवा में कोहली की हिस्सेदारी है। साल 2014 में पहली बार आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया कि कोहली इस क्लब के मालिकों में शामिल हैं। दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं। 13 अप्रैल 2014 को ऐलान किया गया था कि कोच्चि फ्रेंचाइजी के राइट्स सचिन तेंदुलकर और प्रसाद वी पोटलूरी ने खरीदे हैं। साल 2014 में कोच्चि फ्रेंचाइजी का नाम आधिकारिक तौर पर केरला ब्लास्टर्स रख दिया गया।