Sanju Samson Rejected the Offer: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में लगातार जगह नहीं मिलने के कारण संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए हैं। इसको देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट (Ireland Cricket) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने देश के लिए खेलने का प्रस्ताव दिया। जिसके बाद भारत (India) का यह क्रिकेटर ने सभी का दिल जीत लिया। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आयरलैंड (Ireland) के मिले ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक खेलूंगा भारत के लिए खेलूंगा।
आयरलैंड क्रिकेट ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर (Ireland Cricket offered to play from their country)
आयरलैंड क्रिकेट ने संजू सैमसन को आयरलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव रखा था। जिसमें दावा किया गया कि आयरलैंड की तरफ से उन्हें हर मैच खेलने का मौका मिलेगा और कप्तानी की जिम्मा भी दिया जाएगा। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लबेाज संजू सैमसन ने यह ऑफर ठुकरा दिया।
संजू सैमसन ने ठुकराया ऑफर (Sanju Samson turned down the offer)
एक रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन ने आयरलैंड क्रिकेट का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया है। मना करने के बाद उन्होंने कहा कि जब तक खेलूंगा भारत के लिए ही खेलूंगा। भारत के अलावा वह किसी और देश की ओर खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
संजू सैमसन को 2022 में टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें 2022 एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया था। सैमसन को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। हालांकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम के सदस्य थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।
संजू सैमसन का करियर (Sanju Samson’s Career)
संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्पण किया था। उसके बाद से उन्हें कभी लगातार मौके नहीं मिले। पहले जब मौके मिले थे तब संजू सैमसन अपने काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे। लेकिन मौजूदा समय में वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है। सैमसन ने अब तक 11 वनडे मुकाबले में 330 और 16 टी20 मुकाबले में 296 रन बनाए हैं।