अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 11 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब एक साल बाद टी20 टीम में लौट आए हैं। उनकी इस टीम में वापसी से ये साफ हो गया है कि यह दोनों जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे। विराट और रोहित के अलावा संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। संजू अगस्त 2023 के बाद टी20 टीम में चुने गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप की रेस में हैं संजू सैमसन!

अभी तक माना जा रहा था कि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, क्योंकि केएल राहुल और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन इस सीरीज के लिए इशान को टीम से ड्रॉप कर सेलेक्टर्स ने ये संकेत दिया है कि संजू टी20 वर्ल्ड कप के लिए रेस में हैं। केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने आराम दिया है जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या चोटिल हैं।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

संजू के लिए खास रहेगी यह सीरीज

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू के अलावा जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया है। जितेश का हालांकि टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, लेकिन संजू के लिए यह मौका बेहद खास होगा। आईपीएल से पहले खुद को साबित करने के लिए हर खिलाड़ी के पास यह आखिरी मौका होगा। आईपीएल के ठीक बाद विश्व कप का आगाज हो जाएगा।

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, ऋतुराज गायकवाड़ टी20 सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।