भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर खत्म हो जाएगा। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है और इसमें भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है।

शुभमन भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं हालांकि वो बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। अश्विन को लगता है कि शुभमन गिल की भारतीय टीम में वापसी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के भारतीय करियर का अंत कर देगी। ओपनिंग ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गिल के आने से उनके बेंच पर बैठने की संभावना है।

गिल के आने से संजू की जगह खतरे में

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल टीम में वापसी करने डीजर्व करते हैं और वो अब उप-कप्तान भी हैं। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए काफी रन बनाए हैं और उनमें टी20 टीम में चुने जाने की योग्यता है। उन्होंने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि आपने गिल को उप-कप्तान घोषित कर दिया है, इसलिए संजू सैमसन की जगह भी खतरे में है। संजू सैमसन नहीं खेलेंगे और शुभमन गिल खेलेंगे साथ ही वो ओपन भी करेंगे।

अश्विन ने यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के प्रति सहानुभूति दिखाई जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और ये कोई आसान बात नहीं है। आपको खिलाड़ियों से बात करनी होगी और मुझे उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को फोन किया गया होगा और उन्हें टीम में न चुने जाने के कारण बताए गए होंगे।