भारत के स्टार क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 30 साल के हो गए हैं। बीते दिनों वह शानदार फॉर्म में रहे हैं। दो मैचों में दो शतक जड़ने के बाद रविवार (10 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में उनका बल्ला नहीं चला। बर्थडे से पहले वह बगैर खाता खोले आउट हो गए। जन्मदिन पर उन्हें खूब बधाई मिल रही है।

इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मजे ले लिए। आईपीएल 2022 के बाद 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने सैमसन को ‘चिंटू भाई’ बताया। उन्होंने एक्स पर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में संजू सैमसन के साथ विकेट लेने का जश्न मानते हुए फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “मेरे चिंटू भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

भारतीय टीम से बाहर युजवेंद्र चहल

अपने मजाकिया अंदाज के लिए फेमस युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। वह रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वह एक भी मैच नहीं खेले। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मेन इन ब्लू के लिए वह आखिरी बार अगस्त 2023 में खेले थे।

IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर के लिए दरवाजे बंद! फर्स्ट क्लास में 21 के औसत वाले खिलाड़ी पर कोच गौतम गंभीर को ज्यादा भरोसा

युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया

आईपीएल में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह लीग में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने 160 मैच में 205 विकेट लिए हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 18 विकेट लिए। 2023 में उन्होंने 21 विकेट लिए। इसके बाद भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया। वह ऑक्शन में दिखेंगे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था।