संजू सैमसन का केरल क्रिकेट लीग (KCL) में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने रविवार (31 अगस्त) को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में एलेप्पी रिप्पलस के खिलाफ कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए 41 गेंदों पर 83 रन ठोक दिए। उनका स्ट्राइक रेट 202.44 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार चौथी पारी में 50+ का स्कोर किया। उनकी इस पारी के बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स को 3 विकेट से जीत मिली।
एशिया कप से पहले सैमसन की बल्लेबाजी शुभमन गिल और तिलक वर्मा के लिए चिंता का विषय है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल और तिलक वर्मा में से 3 खिलाड़ी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। सैमसन के फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है। इसके कारण तिलक को बेंच बैठना पड़ सकता है, क्योंकि गिल उप-कप्तान हैं। वहीं गिल को नंबर-3 पर खेलना पड़ सकता है। इसके अलावा जितेश शर्मा को भी मौका मिलने का इंतजार करना पड़ सकता है, जो मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प हैं।
186.80 के स्ट्राइक रेट से 368 रन
केरल क्रिकेट लीग के 22वें मैच में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सैमसन की पारी में नौ छक्के और दो चौके शामिल थे। उनके एक नो-लुक सिक्स ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच से पहले उन्होंने 121(51), 89(46) और 62(37) रन की पारियां खेली।
रिंकू ने काटा गदर, 33 पर 25 रन बनाने के बाद बदला गियर, अगली 15 गेंदों पर ठोके 5 चौके और 5 छक्के
केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन फिलहाल केरल क्रिकेट लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 पारियों में 186.80 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। उनका औसत 73.60 का है। उन्होंने 24 चौके और 30 छक्के लगाए हैं।
