बिजनेस की दुनिया के कई ऐसे बड़े नाम हैं जिन्होंने खेलों में इनवेस्ट किया है। कभी स्पॉन्सर के तौर पर तो कभी फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के तौर पर। जेएसडब्ल्यू, रिलायंस के अलावा आरपीएसजी ग्रुप भी खेल की दुनिया में आज एक बड़ा नाम है। इस ग्रुप के डायरेक्टर शाश्वत गोयनका ने क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक में अपनी धाक जमाई है।
मार्केटिंग और बिजनेस की पढ़ाई
शाश्वत ने स्कूल की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट से की है। वहीं उन्होंने वॉरटन स्कूल से फाइनेंस मार्केंटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के स्टूडेंट भी रह चुके हैं। साल 2012 में पढ़ाई पूरी करने के बाद शाश्वत ने अपना फैमिली बिजनेस जॉइन किया।
दो बार आईपीएल में खरीदी टीम
शाश्वत गोयनका कोलकाता स्थित आरपीएसजी के ग्रुप के सबसे युवा चेहरे हैं। वह आईपीएल टीम से लेकर देश के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब के मालिक हैं। साल 2022 में आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इसी ग्रुप की टीम है। एलएसजी फ्रेंचाइजी इस टीम को खरीदने के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई थी।
वह अडानी ग्रुप को मात देकर टीम खरीदने में कामयाब रहे थे। यह टीम बीते दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती आई है। इसे पहले इसी ग्रुप की टीम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स भी आईपीएल में दो सीजन खेल चुकी हैं। दो में से एक बार यह टीम फाइनल में भी पहुंची थी।
सबसे पुराने फुटबॉल क्लब के मालिक
वहीं आईएसएल क्लब एटीके मोहन बागान का मालिकाना हक भी उन्हीं के पास है। एटीके और मोहन बागान दो अलग-अलग क्लब थे। इस समय यह क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स के नाम से जाना जाता है। मोहन बागान को भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब माना जाता है। शाश्वत गोयनका के इस क्लब से जुड़ने के बाद एटीके मोहन बागान तीन बार खिताब जीत चुका है।
इन बिजनेस के जरिए कमाया नाम
वह सुपरमार्केट चेन Spencer’s से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2011 में इस चेन का मालिकाना हक पाने में शाश्वत ने अहम रोल निभाया था। उन्होंने इसे 3000 करोड़ का बिजनेस बनाया। इसके अलावा Too Yumm और पब्लिकेशन Open मैगजीन में भी उनके राइट्स हैं।
इसके अलावा शाश्वत खुद लग्जरी फूड रिटेल चेन नेचर्स बास्केट के मालिक भी हैं। आरपीएसजी ग्रुप की कुल संपत्ति करीब 2.1 अरब डॉलर यानी 16,500 करोड़ रुपये है। शाश्वत इसकी ग्रुप के वारिस हैं। आरपीएस ग्रुप ग्रुप बिजली, ऊर्जा, रिटेल, मीडिया-मनोरंजन, एफएमसीजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा सहित तमाम उद्योगों में शामिल हैं।
दिल्ली और कोलकाता में उनके कई पुश्तैनी घर हैं। शाश्वत सार्वजनिक तौर पर तीन कंपनी में बड़े स्टॉक्स रखते हैं। साल 2017 में उन्हें एशिया के यंग लीड अवॉर्ड सम्मानित किया गया वहीं 2019 में फॉर्च्यून इंडिया के 40 अंडर 40 में भी शामिल रहे।