भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट के से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन इसके दो दिन के बाद यानी 9 मई को पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उन्हें लेकर एक्स पर एक पोस्ट डाला। मांजरेकर ने दावा किया कि 38 साल के रोहित शर्मा का टेस्ट में बतौर ओपनर दिन खत्म हो गए थे।
मांजरेकर ने आंकड़े देकर उड़ाया रोहित का मजाक
रोहित ने 7 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और कहा कि वह वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा का भविष्य संदेह के घेरे में था। अब मांजरेकर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने हिटमैन की पिछली 15 पारियों का जिक्र किया और भारत को टी20 वर्ल्ड कप साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी का मजाक बनाने की कोशिश की। उन्होंने रोहित की फिटनेस लेवल का भी मजाक बनाया।
मांजरेकर ने एक्स पर लिखा कि रोहित की मौजूदा फिटनेस को देखते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। उन्होंने लिखा कि रोहित ने अपनी पिछली 15 पारियों में 164 रन बनाए हैं। इनमें से 10 घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थे। उनका औसत इसमें 10.9 का रहा और उनकी मौजूदा फिटनेस के साथ टेस्ट ओपनर के रूप में उनके दिन खत्म हो गए, इसलिए…।
रोहित ने टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर वो टीम के लिए ओपन करने लगे। 38 साल के रोहित ने टेस्ट मैच में बतौर ओपनर 68 पारियों में 2697 रन बनाए और 9 शतक व 8 अर्द्धशतक बनाए। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में रोहित ने 10.5 की औसत से सिर्फ 42 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने 6 पारियों में 15.16 की औसत से 91 रन बनाए थे।
रोहित की खराब फॉर्म बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जारी रहा जहां उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाए और सीरीज के अंतिम मैच में टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स अन्य विकल्प पर विचार कर रहे थे और इसकी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया। रोहित ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कई यादगार पारियां भी खेली।