भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को हैमिल्टन के सेडान पार्क में रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी। इस मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से उनके सबसे अनुभवी टिम साउदी ने सुपर ओवर फेंकने की जिम्मेदारी उठाई। बुमराह ने सुपर ओवर में 17 रन दिए। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने उनसे इतने ज्यादा रन की अपेक्षा नहीं की होगी। इस पहले उन्होंने इसी मैच में 4 ओवर में 45 रन दिए थे।
बुमराह के इस खराब प्रदर्शन पर कप्तान कोहली ने तो कुछ रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जरूर सवाल उठा दिए। उन्होंने ट्वीट कर बुमराह को गेंदबाजी की सलाह दे दी। इसके बाद मांजरेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। फैंस उन्हें जमकर कोस रहे हैं। दरअसल, संजय मांजरेकर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बुमराह का सुपर ओवर देखा। वे बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन क्रीज का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि अपनी गेंद को कुछ अलग एंगल दे पाएं।’
पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर का यह ट्वीट करना था कि फैंस उन पर हमलवार हो गए। उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। फैंस उन्हें अपनी सलाह अपने पास रहने की बात कह रहे हैं। @sillykarthik ने लिखा, ‘चुप रहो। तुम औसत खिलाड़ी थे।’ @jm3vedi ने लिखा, ‘भाई वो बुमराह है। वर्ल्ड क्लास बॉलर। तुम क्या टिप्स दोगे, उसको। काहे बेइज्जती करवाते हो अपनी।’ एक फैन ने लिखा, ‘मांजरेकर तुम कोच के लिए आवेदन क्यों नहीं करते?’ एक फैन ने संजय मांजरेकर को जवाब दिया, ‘हर गेंदबाज का एक दिन खराब होता है और बुधवार को बुमराह का दिन खराब था।’
विराट कोहली को सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी कराने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘बुमराह का दिन खराब था इसलिए उनकी जगह रविंद्र जडेजा या युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी करानी चाहिए थी।’