लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। 9 मैचों में 129 गेंद खेलने के बाद उनके बल्ले से सिर्फ 128 रन निकले हैं और वो इस लीग में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। पंत की खराब फॉर्म का असर लखनऊ टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही है। पंत के खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा कि वो कन्फ्यूज हैं और अपनी ताकत भूल गए हैं।

ऋषभ पंत भूल गए अपनी ताकत

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात रते हुए कहा कि पंत को अभी सफेद गेंद (वनडे, टी20) के खेल को पूरी तरह से समझना बाकी है। वो टेस्ट पारूप के एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में मैंने जो देखा है वह ये कि वो विकेट के पीछे शॉट खेलने की कोशिश में कई बार आउट हो गए। संजय ने कहा कि पंत तब अपने बेस्ट फॉर्म में थे जब उन्होंने विकेट के नीचे हिट करने की कोशिश की और फिर बॉलर को भ्रमित करने के लिए स्क्वायर के पीछे अपने शॉट्स का इस्तेमाल किया। संजय ने बताया कि उन्होंने इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

संजय ने कहा कि आप पंत की बेस्ट पारियों को देखें तो उन्होंने कहां रन बनाए हैं। उन्होंने कवर की तरफ ड्राइव किया, ट्रैक के नीचे कमद रखा और साइडस्क्रीन की तरफ या फिर मिडविकेट के ऊपर स्क्वायर की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन यहां पर वो उन रिवर्स स्वीप या शॉट्स को खेलने की कोशिश कर रहे थे जो बहुत बढ़िया है। इसलिए एक बैटर के रूप में मुझे लगता है कि शायद वो भूल गए कि उनका सबसे अच्छा खेल क्या है। वैसे शॉट्स जो वो अपने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए खेलते हैं शायद वो उसे लगाना भूल गए हैं।

संजय ने कहा कि अगर आप अगर आप मैदान पर नीचे से स्कोर करने की कोशिश करते हैं तो सभी एरिया खुल जाते हैं, लेकिन अगर आप सिर्फ पीछे से स्कोर करने की कोशिश करते हैं तो आपके सामने जो भी है आप उसे देर से खेलेंगे और खेलने के लिए अच्छी स्थिति में नहीं होंगे। रॉबिन उथप्पा ने भी पंत के बारे में कहा कि उनमें स्पष्टता की काफी कम है। जिस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और अब्दुल समद को खुद से आगे कर दिया, उससे पता चलता है कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी भूमिका क्या है। अभी उनके लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है। जब भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब भी पंत ने नंबर 3 पर बैटिंग की थी। यह उनका एरिया है कि बस बाहर जाओ और धमाका करो।