पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने शनिवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया। सना-शोएब की निकाह की तस्वीरें सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अलग हो चुके हैं। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी है। साथ ही यह भी बताया की दोनों स्टार खिलाड़ी खुला के जरिए अलग हुए हैं।

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने पीटीआई को बताया ,‘‘ यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है।’ शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया। हालांकि दोनों ने तलाक की खबरों पर कभी कुछ नहीं कहा।

मुस्लिमों में पति-पत्नी के अलग होने के सात तरीके हैं

1) तलाक – कोई भी मानसिक तौर पर स्वस्थ आदमी पत्नी को तीन बार ‘तलाक’ शब्द कहकर शादी खत्म कर सकते हैं। आदमी पत्नी की अनुपस्थिति और नशे की हालत में भी तलाक दे सकता है।

2) इला -अगर कोई पति खुद को हाजिर-नाजिर करता है और चार महीनों तक पत्नी से कोई यौन संबंध नहीं बनाता है या साथ नहीं रहता तो शादी अपने आप ही खत्म हो जाती है।

3) जिहर – अगर पति अपनी पत्नी की तुलना किसी ऐसे संबंधी से करता है जिससे उसका विवाद नहीं हो सकता है। जैसे पत्नी को बहन या मां कहना। ऐसे में भी तलाक हो जाता है।

4) खुला – यह तलाक पत्नी की तरफ से लिया जाता है। यहां पत्नी मेहर की रकम नहीं लेती है।

5) मुबारक – पत्नी की इच्छा पर तलाक होता है। यहां पत्नी को मेहर की रकम भी मिलती है।

6) लियान – पति अपनी पत्नी पर व्यभतिचार का आरोप लगाता और अलग होने के लिए तलाक ले लेता है।

7) तलाके-तफवीज – निकाह के सामने पत्नी अपने लिए कुछ अधिकार तय कर सकती है। उसके मुताबिक वह तलाक ले सकती है।