Sania Mirza Pulls Out Of US Open: भारत की दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यानी यूएस ओपन से हट गई हैं। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोहनी में चोट लगी है। इस कारण उनके संन्यास की योजना में भी बदलाव होगा।
सानिया मिर्जा ने 19 जनवरी 2022 को अपने संन्यास की योजना का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि मौजूदा सीजन के अंत में वह संन्यास ले लेंगी। माना जा रहा था कि वह यूएस ओपन खेलने के बाद संन्यास लेतीं।
हालांकि, अब वह यूएस ओपन से बाहर हो गई हैं। चूंकि हर खिलाड़ी मैदान से ही अपने पसंदीदा खेल को अलविदा कहने की ख्वाहिश रखता है। ऐसे में उनके संन्यास की योजना में बदलाव लाजिमी है।
सानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों, जल्दी से एक अपडेट देना चाहती हूं। मेरे पास अभी बहुत अच्छी खबर नहीं है। दो सप्ताह पहरले कनाडा में खेलते समय मेरी कोहनी में चोट लगी थी। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह चोट कितनी गंभीर है। मैंने कल चोट का स्कैन कराया। स्कैन कराने के बाद मुझे इसकी गंभीरता का पता चला।’
35 साल की सानिया मिर्जा ने लिखा, ‘मैं कई सप्ताह तक खेल से बाहर रहूंगी। इसी कारण यूएस ओपन (US Open) से हट गई हूं। यह ठीक नहीं है। चोट गलत समय पर लगी है। इस चोट के कारण मेरे संन्यास की योजना में भी बदलाव होगा। हालांकि, मैं इसके बारे में आपको अपडेट करती रहूंगी।’

सानिया मिर्जा अब तक जीत चुकी हैं 6 ग्रैंड स्लैम
सानिया मिर्जा वुमन्स डबल्स में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी हैं। सानिया मिर्जा ने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसमें 3 मिक्स्ड डबल्स और 3 वुमन्स डबल्स कैटेगरी में जीते हैं। उन्होंने वुमन्स डबल्स में 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन और 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले वह 2011 फ्रेंच ओपन का फाइनल खेली थीं। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में 2009 में विम्बलडन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।