वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सोशल मीडिया प्यार से जुड़ी तस्वीरों और पोस्ट से भरा हुआ है। चाहे कोई एक्टर हो या क्रिकेटर, हर कोई इस दिन अपने पार्टनर के लिए प्यार भरे संदेश पोस्ट कर रहा है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कुछ अलग ही किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है जिससे ऐसा लग रहा है कि वह तनाव में हैं।
सानिया मिर्जा ने शेयर किया मीम
सानिया मिर्जा ने मीम शेयर किया है उसमें एक लड़की नजर आ रही है जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं है। मीम में लिखा है, ‘मैं – मुझे तनाव महसूस हो रहा है। समवन – रिलैक्स, मी – अच्छा, शुक्रिया, शानदार, कितनी बढ़िया राय है।’
मुश्किल समय से गुजर रही हैं सानिया
सानिया ने इस पोस्ट के साथ कहीं न कहीं उन लोगों पर तंज कसा है जो कि उन्हें मुश्किल समय में शांत रहने को कहते हैं। सानिया का कुछ महीने पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हुआ है। दोनों 12 साल से साथ थे। शोएब मलिक ने इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी भी कर ली।

बहन अनम ने पति की तस्वीर शेयर की
सानिया मिर्जा भले ही वैलेंटाइन्स डे पर तनाव में हो लेकिन उनकी बहन अनम काफी खुश हैं। उन्होंने अपने पति असद मिर्जा की तस्वीर शेयर की। असद ने बेटी दुआ को हाथ में लिया है उनके पास गुलाबों का गुलदस्ता है। अनम ने कैप्शन में लिखा, ‘वैलेंटाइन्स डे हमारे लिए नहीं है लेकिन असद हर रोज हमारे चेहरों पर मुस्कान लाते हैं चाहे वह वैलेंटाइन डे ही क्यों न हो।’
सानिया के लिए बहन अनम हैं सबसे बड़ी ताकत
सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले बहन अनम को ही आई लव यू कहा था। उन्होंने 8 साल छोटी बहन के साथ तस्वीरें शेयर करके कहा था कि वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने लिखा, ‘बहन की तारीफ के लिए पोस्ट। मेरी रॉक (मजबूत समर्थन), बेस्ट फ्रेंड, विश्वासपात्र, दुख कम करने वाली, मुश्किल का हल निकालने वाली। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’