भारतीय टेनिस स्टार (Tennis Star) सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपना दुखड़ा रोया है। हालांकि, उनके दुखड़े पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रॉबिन उथप्पा ने उन्हें शुभकामनाएं दे डाली हैं। सानिया की यह इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स उस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सानिया के इस इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) पर लिखा हुआ है, ‘जब लोग आपसे पूछें कि एक साल में आप 30 सप्ताह से ज्यादा कैसे ट्रैवल (सफर/यात्रा) करती हैं और आठ बैग और एक बच्चे को लेकर कैसे प्रोफेशनल टेनिस खेल लेती हैं?’ इस सवाल के जवाब में सानिया रोनी सूरत बनाते हुए कहती हैं, ‘मुझे सफरिंग का बहुत शौक है। मैं सफर को बहुत प्यार करती हूं और मैं बस सफर कर-कर के यहां पर आई हूं। बहुत प्यारा है। समझ गए।’
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) शायद यह कहना चाहती थीं कि उन्हें यात्रा करने का बहुत शौक है, लेकिन उन्होंने सफरिंग कहकर मामले को पेचीदा बना दिया, क्योंकि Suffering का मतलब कष्ट झेलना होता है। सानिया ने अपनी पोस्ट को #suffering पर टैग भी किया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। सानिया मिर्जा की पोस्ट पर रॉबिन उथप्पा ने लिखा, ‘आपको एक suffering (कष्टप्रद) यात्रा की शुभकामनाएं…।’ इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने भी हंसने वाली कई इमोजी पोस्ट कीं।
सानिया मिर्जा इससे पहले भी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रो चुकी हैं। उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके पति शोएब मलिक उन्हें घर की मुर्गी समझते हैं।
उस वीडियो में सानिया ने एक फिल्मी डायलॉग के जरिए शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को अपनी पत्नी की कद्र ही नहीं है। उस खबर को पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।