भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 15 नवंबर 1986 को मुंबई में जन्मीं सानिय मिर्जा इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सानिया ने 15 नवंबर 2021 को तीन तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में उन्होंने मां नसीमा और अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की। अन्य दो में वह अपनी छोटी बहन अनम और मां के साथ दिखीं।

सानिया मिर्जा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा। ढेर सारा प्यार। मैं मेरे जन्मदिन को आपके साथ साझा करने के लिए हमेशा आभारी रहूंगी…। आपका बच्चा आपको हमेशा प्यार करता रहेगा। है।’ दरअसल, यह बात कम ही लोगों को मालूम हो कि सानिया मिर्जा और उनकी मां नसीमा की जन्म तारीख एक ही है। उधर, नसीमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सानिया के साथ वाली तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सानिया मेरी जान।’

सानिया की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। उनकी इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना, सिंगर नीति मोहन, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली, भारतीय टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी और रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी एंड्रिया मितू (Andreea Mitu) और कई अन्य सेलेब्रिटीज समेत बहुत से लोगों ने कमेंट्स और रिएक्शन दिए हैं। नीति मोहन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियर सानिया मिर्जा और नसीमा मिर्जा आंटी। आप दोनों को बहुत-बहुत प्यार।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी अपनी पत्नी यानी सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सानू।’ बता दें कि अप्रैल 2010 में हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा शादी के बंधन में बंधे थे। सानिया ने 2018 में बेटे इजहान का जन्म दिया था।

सानिया पहली बार तब सुर्खियों में आईं, जब 2002 एशियाई खेलों में लिएंडर पेस के साथ मिलकर उन्होंने मिक्स्ड डबल्स का कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2003 में एलिसा क्लेबानोवा के साथ मिलकर विम्बलडन चैंपियनशिप में गर्ल्स डबल्स का खिताब जीता। सानिया ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा वुमन्स सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था।