भारत और पकिस्तान के आपसी तल्ख रिश्तों के चलते एक बार फिर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर लोगों ने नाहक भला बुरा कहा है। सानिया मिर्जा को ही नहीं उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक को भी लोगों ने खरी खोटी सुनाई है। इतना ही नहीं बीजेपी के विधायक ने सानिया मिर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने ट्विटर पर हमारा पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। शोएब मलिक को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उनके इस ट्वीट से लोग इतने खफा होंगे कि उन्हें और उनकी पत्नी सानिया को खरी खोटी सुना देंगे।
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से सानिया मिर्जा को तेलंगाना के ब्रैंड ऐंबैसडर के से हटाने की मांग की है। जब पूरा देश पाकिस्तान और उसके आतंकवादी कामों के खिलाफ है, उनकी सेना लगातार हम पर हमला कर रही है ऐसे में हमारे ब्रैंड ऐंबैसडर के पति भारत के खिलाफ बोल रहे हैं। इसे किसी भी तरह पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने इनके बदले सायना नेहवाल और पीवी सिंधु को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने का सुझाव दिया है। वहीं,टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव से कहा कि वह शोएब मलिक के भारत में प्रवेश पर बैन सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए हैदराबाद आने पर उनपर शारीरिक हमला करने की बात कही।
बता दें कि इससे पहले पुलवामा हमले को लेकर सानिया मिर्जा ने कोई संवेदना जताने वाला ट्वीट नहीं किया था जिसे लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया था जिसका जवाब सानिया मिर्जा ने देते हुए लिखा था कि एक प्रसिद्ध शख्सियत होने के नाते यह जरूरी नहीं कि हम हर घटना को लेकर सोशल मीडिया पर शोक जताएं। कुछ कुंठित लोग हर मुद्दे को निजी बना देते हैं और सोशल मीडिया पर हमला करते हैं। मैं आतंक के खिलाफ हूं यह साबित करने के लिए मुझे सोशल मीडिया पर निंदा करने की जरूरत नहीं है।