पाकिस्तान की यह पुरानी आदत होती जा रही है कि पहले गलती करो फिर उस पर सफाई दी जाए। पाकिस्तान की इस आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जहां पहले पुरुष एशिया कप 2025 के बाद पाकिस्तान के मंत्री और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विजेता भारतीय टीम के हक की ट्रॉफी और मेडल भी नहीं दिए थे। बाद में एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की मीटिंग के बाद उन्होंने माफी मांग ली। अब एक वाकिया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच से सामने आया है जहां पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने पहले कश्मीर का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया। उसके बाद एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए उन्होंने सफाई दी है।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल महिला वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सना मीर ने कश्मीर का जिक्र करते हुए ऐसा विवादित शब्द इस्तेमाल किया जिसके बाद उन्हें भारत में ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जिसे पीओके कहते हैं उसे ‘आजाद कश्मीर’ बता दिया। उन्होंने ऑन एयर कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के बारे में बात करते हुए कहा, नतालिया, जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं, लाहौर में काफी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादातर लाहौर आना पड़ता है।’

सना मीर ने दी सफाई

उनके इस बयान की कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके बाद उनके ऊपर क्रिकेट मैच के दौरान राजनीति के आरोप लगने लगे। अब गुरुवार देर रात उनके द्वारा एक्स पर पोस्ट करते सफाई भी दे दी गई। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि,’उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।’ उनके मुताबिक वह सिर्फ यह बताना चाह रही थीं कि किस तरह नतालिया परवेज को एक जगह से दूसरी जगह इतना परिश्रम करके जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि, उनके मन में ऐसी कोई धारणा नहीं थी जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचाई जाए।

वैसे सना मीर अब कुछ भी क्यों ना कहे लें मगर उनके बयान से भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को यह लगा कि उन्होंने जानबूझकर पीओके को आजाद कश्मीर कहा था। क्योंकि उनके बयान में उन्होंने पहले कश्मीर बोला था। वह इसको सीधे तौर पर कश्मीर कहते हुए भी अपनी बात पूरी कर सकती थीं। इसी मुद्दे पर उनको घेरा गया है और जिस पर उन्होंने स्पष्टता देते हुए सफाई भी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में नतालिया परवेज के करियर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और बताया है कि वह आखिर क्या कहना चाह रही थीं।

पुरुषों के बाद महिला टीम भी निकली फिसड्डी

पाकिस्तान की महिला टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम महज 129 रन पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में बांग्लादेश ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। एशिया कप 2025 में पुरुष टीम ने जिस तरह खराब प्रदर्शन किया। उसके बाद अब महिला टीम भी फिसड्डी निकली। अब पाकिस्तान की महिला टीम का मुकाबला रविवार 5 अक्टूबर को भारत से होगा।